जिला स्तर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम 15 नवम्बर को नगरी के सांकरा में

धमतरी, 08 नवम्बर 2024/ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) अंतर्गत जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन 14 एवं 15 नवम्बर 2024 को दीनदयाल ऑडीटोरियम नया रायपुर में किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि जिला स्तर पर आगामी 15 नवंबर को नगरी विकासखण्ड के ग्राम-सांकरा में कार्यक्रम आयोजित होना है। इस कार्यकम में विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) के साथ-साथ अनुसूचित जनजातीय समुदाय के सामाजिक आर्थिक विकास हेतु जागरूकता लाने एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से शत्-प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए कला/संस्कृति हेतु कार्यरत व्यक्ति, प्रतिभावान जनजातीय विद्यार्थी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी, जनजातीय वर्ग के प्राकृतिक चिकित्सक, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनजातीय वर्ग के शहीद परिवार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जाना है।

उन्होंने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 13 नवंबर से 15 नवंबर तक साइंस कॉलेज रायपुर में आयोजित है। जिसमें प्रदेश के प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता 02 श्रेणियों में होगा, जिसमें ड्रॉइंगशीट में चित्रकारी और केनवास में चित्रकारी शामिल है। इस चित्रकला प्रतियोगिता में 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के ड्रॉईंगशीट पेंटिंग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्रतिभागियों के लिए 10 हजार, 8 हजार एवं 5 हजार रुपये का पुरस्कार तथा केनवास पेंटिंग 18 से 30 वर्ष एवं 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के लिए 20 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक चित्रकार संस्थान द्वारा निर्धारित पंजीयन फॉर्म में अपनी प्रविष्टि भरकर 11 नवम्बर तक कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर अथवा संस्थान के पते कार्यालय संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 24 नया रायपुर अटल, नगर छ.ग. पिन कोड-493661 पर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा अथवा संस्थान के ई-मेल sltpaintingcompetition@gmail.com पर प्रेषित कर सकते है। पंजीयन फॉर्म कार्यालय एवं संस्थान के वेबसाईट बहजतजपण्हवअण्पद से प्राप्त कर सकते है। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर 15 नवंबर सांकरा में आयोजित कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) के साथ-साथ अनुसूचित जनजातीय समुदाय के लोगो को अधिक से अधिक में सम्मिलित होने हेतु जिला प्रशासन धमतरी द्वारा आग्रह किया गया है।

  • Related Posts

    कलेक्टर नम्रता गांधी सहित अधिकारियां ने फसल गिरदावरी के कार्य का किया निरीक्षण

    गिरदावरी कार्य को विशेष सावधानी एवं त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के दिए निर्देश धमतरी, 08 नवम्बर 2024/ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले में फसल गिरदावरी कार्य किया…

    ग्राम जोगीडीह में भूमि आबंटन हेतु प्रस्तुत दावा-आपत्तियों की हुई सुनवाई

    धमतरी, 08 नवम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री जी.आर. मरकाम ने जोगीडीह के बांध विस्थापित निवासियां द्वारा भूमि सर्वेक्षण उपरांत भूमि आबंटन के संबंध…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *