टीएस सिंहदेव का पंचायत विभाग से इस्तीफा अभी नहीं मिला है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल – IMNB NEWS AGENCY

टीएस सिंहदेव का पंचायत विभाग से इस्तीफा अभी नहीं मिला है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि उन्हें अभी तक मंत्री टी एस सिंहदेव का पंचायत विभाग से इस्तीफा नहीं मिला है और उन्हें इस्तीफा देने के उनके फैसले की जानकारी मीडिया से मिली है. इस बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी. एल. पुनिया ने कहा कि उन्होंने एआईसीसी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, बघेल और सिंहदेव से इस मुद्दे पर बात की है और इस पर आवश्यक कदम उठाया जाएगा. पुनिया 15 जुलाई से रायपुर के दौरे पर आए हैं.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस में बघेल और सिंहदेव के बीच खींचतान चल रही है तथा सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दे दिया. वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और जीएसटी विभागों के मंत्री बने रहेंगे.

इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें मंत्री के कदम के बारे में मीडिया के जरिए पता चला और इस्तीफा मिलने के बाद ही वह इस पर विचार करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने उनसे (सिंहदेव) बात नहीं की है. मैंने उन्हें बीती रात फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.’’ मंत्रिमंडल में समन्वय की कमी के भाजपा के आरोपों का खंडन करते हुए बघेल ने कहा, ‘‘जो भी मामला है, हम मिल बैठकर सुलझा लेंगे.’’ इस बीच, पुनिया ने कहा कि सिंहदेव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उन्हें पंचायत विभाग के कार्यभार से मुक्त कर दिया जाए और बघेल को एक बार अनुरोध पत्र मिलने के बाद इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा.

कांग्रेस नेता ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘अभी तक कुछ नहीं हुआ है.’’ सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने इस्तीफे में दावा किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों के लिए एक भी मकान नहीं बनाया गया और ‘‘बार-बार अनुरोध’’ के बावजूद निधि आवंटित नहीं की गई.

बघेल को लिखे चार पन्नों के पत्र में सिंहदेव ने इस्तीफे के कई कारण गिनाये हैं. उन्होंने कहा कि वह वर्तमान स्थिति को देखते हुए ‘जन घोषणापत्र’ में किये गए वादे के अनुसार विभाग के लक्ष्य पूरे नहीं कर पाए. पत्र में सिंहदेव द्वारा किये गए दावों पर पुनिया ने कहा कि यह मंत्री का अनुभव है और इस पर मुख्यमंत्री जवाब दे सकते हैं कि यह कितना सही और कितना गलत है.

पुनिया ने कहा, ‘‘जो भी निर्णय लिया जाएगा, उस बारे में आपको (मीडिया) सूचित कर दिया जाएगा. मैंने इस मुद्दे पर सिंहदेव, मुख्यमंत्री और के. सी. वेणुगोपाल से बात की है और आवश्यक कदम उठाया जाएगा.’’ कांग्रेस ने रविवार शाम सात बजे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर विधायक दल की एक बैठक बुलाई है, जिसमें 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव और 20 जुलाई से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र पर चर्चा होगी. पार्टी के एक नेता ने बताया कि बैठक में सिंहदेव के एक विभाग छोड़ने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.

Related Posts

गुरु पूर्णिमा महिला मोर्चा पहुंची मंदिर मठ धर्म गुरुओं से लिया आशीर्वाद

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय शालिनी राजपूत जी के नेतृत्व में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत…

Read more

छत्तीसगढ़ पर्यटन ने कोलकाता में दर्ज कराई प्रभावशाली उपस्थिति

रायपुर, 10 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों में आज एक महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ी है। कोलकाता में चल रहे ट्रैवल…

Read more

You Missed

पवित्र कांवड़ यात्रा के सुगम एवं सुरक्षित संचालन हेतु पुलिस प्रशासन सतर्क

पवित्र कांवड़ यात्रा के सुगम एवं सुरक्षित संचालन हेतु पुलिस प्रशासन सतर्क

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास शुभारंभ अवसर पर दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास शुभारंभ अवसर पर दी शुभकामनाएं

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगरीय निकायों में बैकडेट से स्थानांतरण सम्बन्धी भ्रमोत्पादक समाचार के संबंध में स्पष्टीकरण

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगरीय निकायों में बैकडेट से स्थानांतरण सम्बन्धी भ्रमोत्पादक समाचार के संबंध में स्पष्टीकरण

हर खेत तक सहायता, हर किसान तक विश्वास दृ शासन की योजनाओं से खरीफ की शुरुआत बनी आसान

हर खेत तक सहायता, हर किसान तक विश्वास दृ शासन की योजनाओं से खरीफ की शुरुआत बनी आसान

जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

महामहिम राज्यपाल रमेन डेका का कोरबा प्रवास 11 एवं 12 जुलाई को