प्रशिक्षण के इच्छुकों से 16 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
धमतरी 11 दिसम्बर 2024/ लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कम्प्यूटर हार्डवेयर और सेविंग मशीन ऑपरेटर (सिलाई) कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु के इच्छुक आवेदकों से आगामी 16 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साईज फोटो इत्यादि दस्तावेज लगाकर सिविल कोर्ट के पास स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में नियत तिथि तक जमा किया जा सकता है।