कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में अजिरमा स्थित वृद्धाश्रम का हुआ कायाकल्प, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बौद्धिक मंद बालिका विद्यालय में भी व्यवस्थाओं का लिया जायजा, डीएमएफ अंतर्गत किए जा रहे सुधार कार्यों का निरीक्षण कर शेष कार्य जल्द पूर्ण कराने दिए निर्देश
गिरदावरी की जांच कर त्रुटिरहित गिरदावरी किए जाने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश, जलभराव स्थिति की जांच करने पहुंचे घुनघुट्टा बांध

अम्बिकापुर 30 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सोमवार को विकासखंड अम्बिकापुर के अजिरमा स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से मुलाकात की। उन्होंने वृद्धाश्रम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सुविधाओं के सम्बन्ध में बुजुर्गों से बात की। उन्होंने गत दिनों निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश के परिपालन में डीएमएफ अंतर्गत किए गए सुधार कार्यों का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध करायी गयी अन्य सामग्रियों का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री भोसकर के मार्गदर्शन में वृद्धाश्रम का पूरा कायाकल्प हो चुका है। कलेक्टर ने कार्यों पर संतोष व्यक्त कर बुजुर्गों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम के आंगन में चेकर टाइल्स लगाने एवं मुख्य गेट बदलवाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके बाद कलेक्टर श्री भोसकर ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बौद्धिक मंदता वाली बालिकाओं के विशेष आवासीय विद्यालय पहुंचकर बच्चियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं की जांच की। उन्होंने डीएमएफ अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर एक सप्ताह के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाने निर्देशित किया। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री डी के राय ने बताया कि बच्चों की सुविधा के लिए फर्श में गुणवत्तापूर्ण कार्य किया गया है, वहीं दीवारों में मरम्मत कार्य भी किया गया है। बेडरूम एवं भोजन कक्ष में भी आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य किए गए हैं, शेष कार्य जल्द पूरे कर लिए जाएंगे।
गिरदावरी की जांच कर त्रुटिरहित गिरदावरी किए जाने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश, जलभराव स्थिति की जांच करने पहुंचे घुनघुट्टा बांध
कलेक्टर श्री भोसकर ने इस दौरान तहसील दरिमा के ग्राम सोहगा में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों को शत प्रतिशत त्रुटि रहित गिरदावरी करने कहा। इसके पश्चात उन्होंने घुनघुट्टा बांध का निरीक्षण कर जलभराव की सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम अंबिकापुर श्री फागेश सिन्हा एवं राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।

Related Posts

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

अम्बिकापुर 17 मार्च 2025/  कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में शासन की…

राज्य नीति आयोग के द्वारा संभाग स्तरीय सतत् विकास लक्ष्य उन्मुखीकरण  प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आयोजित

सरगुजा संभाग के सभी जिले के अधिकारी हुए शामिल अम्बिकापुर 17 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य नीति आयोग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में संभागायुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गा की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *