संतराम नेताम उपाध्यक्ष छ.ग. विधानसभा द्वारा गणतंत्र दिवस कोण्डागांव का सार्वजनिक कार्यक्रम में झण्डारोहण कर परेड की सलामी लेगे
केशकाल – गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्य सार्वजानिक कार्यक्रम में श्री संतराम नेताम उपाध्यक्ष छ.ग. विधान सभा एवं विधायक केशकाल द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर सार्वजानिक समारोह कार्यक्रम का झण्डारोहण करने के साथ परेड की सलामी लेगें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अन्तिम रिहर्सल मंगलवार को किया गया इस दौरान जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधिक्षक दिव्यांग पटेल ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ कार्यक्रम के आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारिया समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिया है। गणतंत्र दिवस के कोण्डागांव के सार्वजनिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतराम नेताम उपाध्यक्ष छ.ग. विधानसभा ने कोण्डागांव के लिए निकलने की जानकारी इनके निजि सचिव श्री अमरनाथ राणा ने मिडिया को दी। संतराम नेताम उपाध्यक्ष विधानसभा एवं विधायक केशकाल ने केशकाल निवास पर दिनांक 24/01/2023 को मिडिया को जानकारी देते हुए गणतंत्र दिवस की पावन पर्व पर क्षेत्रवासी देशवारी एवं छ.ग. वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।