न्याय रथ में सवार होकर विकास उपाध्याय पहुंचे बलौदा बाजार विधानसभा,,,गांव-गांव में कांग्रेस की न्याय गारंटी का किया प्रचार

रायपुर/बलौदाबाजार 28 अप्रैल 2024 रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय अपने चुनावी जनसंपर्क में बलौदा बाजार विधानसभा पहुंचे,जहां उन्होंने गांव गांव में जाकर कांग्रेस की न्याय गारंटीयों का प्रचार किया,अपने जनसंपर्क के दौरान विकास उपाध्याय ने बलौदा बाजार विधानसभा के सुहेला पड़कीडीह खपराडीह रानीजरौद आमकोनी टेकरी मटिया फरहदा डिग्गी खपरी शिकारी केसली सिनोधा गोदरी जांगड़ा डबड़ी कुकराचुन्द हतबंध मे जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने गांव-गांव में जगह-जगह सभाएं की,सभा के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों महिलाओं युवाओ श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए अपना घोषणा पत्र तैयार किया है,केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस की पांच न्याय और 25 गारंटीयों का फायदा मिलेगा। महंगाई बेरोजगारी और गरीबों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो इसको ध्यान में रखते हुए इस न्याय गारंटी को बनाया गया है।
जनसंपर्क में पहुंचे विकास उपाध्याय ने गांव-गांव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भी बैठक ली कार्यकर्ताओं से कहां की आपका यह 10 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है आप अपने क्षेत्र में मात्र 10 दिन और कड़ी मेहनत करे,निश्चित तौर पर आपकी मेहनत के दम पर ही हम इस लोकसभा का चुनाव जीत सकेंगे।
जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक जनकराम वर्मा जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर सीमा वर्मा सुरेंद्र शर्मा विद्याभूषण शुक्ला भूणेश्वर वर्मा सुरेंद्र ठाकुर बिशन बाई साहू डॉ. फरुकी आर्यन शुक्ला  प्रभा कर मिश्रा राजा तिवारी शकुंतला बागमार बसंत आडिल बैशाखू बंजारे संतोष साहू उमेश वर्मा किशन जंघेल रेशम जांगड़े सुंदर धृतलहरे बसंत धृतलहरे सेवक साहू दयाराम साहू पुनकिरनी बाई साहू दिना नाथ साहू उषा सोनवानी लक्ष्मी महिलांगे संतोष जांगड़े शिला रात्रे उपस्थित थे।

  • Related Posts

    गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण

    *🔹 आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल ।* *🔹 समर्पण करने वाले माओवादियों में DVCM-01, ACM-02, मिलिशिया प्लाटून कमांडर -02,…

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से जोरा नाला कंट्रोल स्ट्रक्चर से इंद्रावती नदी में जल प्रवाह सुनिश्चित

    रायपुर 13 मार्च 2025 / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर जोरा नाला कंट्रोल स्ट्रक्चर में जल प्रवाह को नियंत्रित कर इंद्रावती नदी की मुख्य धारा में पानी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *