विश्व जल दिवस के अवसर पर जिले के ग्राम पंचायतों में जल, स्वच्छता एवं फसल संगोष्ठी का हुआ आयोजन

– जल सरंक्षण के लिए ग्रामीणों ने लिया संकल्प
– ग्रामीणों को जल संरक्षण, स्वच्छता एवं फसल परिवर्तन के संबंध में दी गई जानकारी
राजनांदगांव 22 मार्च 2025। रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून…. रहीम के इस दोहे से पानी के महत्व को तो समझा ही जा सकता है। ऐसे तो हर दिन के लिए पानी का अपना महत्व है परंतु 22 मार्च विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पानी एक ऐसी बहुमूल्य प्राकृतिक संपदा है, जिसका कोई अन्य विकल्प पृथ्वी पर मौजूद नहीं है। जब तक जल है तभी तक जीवन है। जल को बचाने के लिए हम सबको मिलकर हरसंभव प्रयास करने की अनिवार्य आवश्यकता है। विश्व जल दिवस के अवसर पर राजनांदगांव जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल, स्वच्छता एवं फसल संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल संरक्षण एवं गिरते भू-जल के स्तर के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों को ग्रामों में भू-जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों से भविष्य में पानी की समस्या से बचने के लिए भू-जल संरक्षण व संवर्धन के लिए करने का आग्रह किया गया। कृषकों से फसल चक्र परिवर्तन विषय पर चर्चा की गई और किसानों से धान के बदले कम पानी की खपत वाले अन्य फसल लेने का आग्रह किया गया। उन्हें अलग-अलग किस्म के फसलों से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया और ग्राम में साफ-सफाई रखने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में चर्चा की गई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न ग्रामों में साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम में संगम अभियान के उद्देश्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बताया गया कि संगम अभियान के तहत महात्मा गांधी नरेगा को महिला संगठनों एवं पंचायती राज संस्थाओं के साथ एकीकृत करता है। लखपती दीदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं की आय बढ़ाने और सतत आजीविका प्रदान करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने जल संरक्षण के लिए संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु पालन विभाग, पंचायत विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    एक दिवसीय किसान सम्मेलन सह कार्यशाला संपन्न

    – नवाचारी कृषक हुए सम्मानित राजनांदगांव 27 मार्च 2025। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारतीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में एक…

    आपदा प्रभावितों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

    राजनांदगांव 27 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत आपदा प्रभावितों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसके अंतर्गत छुरिया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    गुजरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे कलेक्टर, मौजूद मरीजों से लिया फीडबैक

    गुजरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे कलेक्टर, मौजूद मरीजों से लिया फीडबैक

    गुजरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे कलेक्टर, मौजूद मरीजों से लिया फीडबैक

    गुजरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे कलेक्टर, मौजूद मरीजों से लिया फीडबैक

    कलेक्टर पहुंचे केन्द्रीय विद्यालय, व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

    कलेक्टर पहुंचे केन्द्रीय विद्यालय, व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

    कलेक्टर ने लोहरसी के आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण, बच्चों की पढ़ाई के साथ भोजन व्यवस्था की जानकारी ली

    कलेक्टर ने लोहरसी के आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण, बच्चों की पढ़ाई के साथ भोजन व्यवस्था की जानकारी ली