*दन्तेवाड़ा//गीदम 9अगस्त 2024 दिन शुक्रवार सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक ईकाई गीदम के द्वारा बाजार स्थल गीदम में विश्व आदिवासी दिवस समारोह ( कार्यक्रम)का आयोजन किया गया था/ रैली के साथ डोल नगाड़े तथा आतिशबाजी के साथ गीदम ब्लाक के सातों जोनों से, गीदम बजार स्थल से हारम चौक होते हुए वापस बजार स्थल तक हजारों,सैकड़ों की भीड़ उमड़ गई बजार स्तल में विधी विधान से पूजा अर्चना के साथ की गई ध्वजारोहण समाज प्रमुख एवं संरक्षक चैतराम अटामी जी,मुगड़ू कड़ती जी, के द्वारा अध्यक्षता समाज के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वेट्टी मुख्य अतिथि भुनेश्वर भारद्वाज संचालन रामलाल लेकाम तथा समाज के प्रमुखो एवं पदाधिकारीयों को मंचासित कर साफा बांध कर स्वागत किया गया एवं बुद्धि जीवीयों के द्वारा उद्बोधन सामाजिक संगठन को मजबूत करने रुढ़ि प्रथा रिती रिवाज जल जंगल जमीन संस्कृतिक को बनाएं रखने की बात कही गई एवं बीच-बीच में स्कूल आश्रम के छात्र छात्राओं के संस्कृति कार्यक्रम किया गया तथा समाज के सर्व श्रेष्ठ कार्यों का सम्मानित भी किया गया जिसमें इस प्रकार से…
1. सर्व श्रेष्ठ समाज कार्यकर्ता – जयदेव मरकाम
2. सर्व श्रेष्ठ कर्मचारी समाज कार्यकर्ता – सत्यवान भास्कर
3. सर्व श्रेष्ठ सरपंच – बीजूराम कश्यप
4. सर्व श्रेष्ठ शिक्षक – मासाराम कड़ती
5. सर्व श्रेष्ठ किसान – नरसिंह ओयाम
6. सर्व श्रेष्ठ टॉपर छात्र – कु.चेष्टा भारद्वाज (नीट )
7. सर्व श्रेष्ठ निर्णायाक – शैलेश अटामी
8. सर्व श्रेष्ठ जोन – क्रमांक – 02
आदि कर्म वीरो को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सुदरू कड़ती बालसिंग कोरसा सहित सभी गांवों से आए पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य सहित वरिष्ठ कनिष्ठ जन मौजूद रहे