Saturday, September 7

रोटरी द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग से 200 छात्र हुए लाभान्वित

अपनी पसंदिता करियर के लिए फिर से कोशिश करना बुरी बात नहीं – काउंसलर विकास वर्मा

करियर चुनते समय आपका व्यक्तित्व भी अहम भूमिका निभाता है। ऐसा करियर चुनें जो आपके व्यक्तित्व के साथ-साथ आपकी रुचि के अनुकूल हो और इसके लिए आपको अपने बारे में, अचेतन प्रेरणाओं और अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के बारे में पता होना चाहिए। उक्त उदगार के साथ करियर काउंसलर विकास वर्मा ने रोटरी क्लब ऑफ रायपुर के द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम प्रभारी भरत डागा ने किया । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्लीडीह में विद्यार्थियों से खचा खच भरे सभागार में चल रहे करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में अन्य विद्यालय के छात्र छात्राये भी उपस्थित थे ।


हर साल बारहवीं के बाद करियर संवारने के सैकड़ों हजारों मौके हमारे पास आते हैं लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि अक्सर हमारी काबिलियत क्या है। हम क्या और किस क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं। हमारे लिए कौन सा विषय अच्छा रहेगा। हम किस तरह अपनी रूचि के विषय को अपने ड्रीम करियर तक पहुंचने का जरिया बना सकते हैं।
दरअसल हमें बारहवीं के बाद तुरंत ही अगर कुछ अच्छा करियर पाना है तो हम करियर ओरिएंटेड स्टडी पर फोकस करें। ध्यान रखें कि हम डॉक्टर बनना चाहते हैं या आर्किटेक्ट, डिफेंस सर्विसेज में जाना चाहते हैं या सिविल सर्विसेज में अपना भविष्य तलाशना चाहते हैं, सभी के लिए हमें एक अच्छे से इंस्टिट्यूट और कोर्स में एडमिशन लेना होगा। यहां ध्यान देने की जरूरत है कि इंजीनियरिंग, लॉ, फैशन डिजाइनिंग, आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट, सोशल साइंसेज, मेडिकल और मैथ्स, स्थेटिक्स , एग्रीकल्चर, इकोनॉमिक्स तथा साइंस आदि विषयों में देशभर में अलग-अलग तरह के टेस्ट होते हैं। इनमें अच्छा स्कोर करने से ही हमें अपनी पसंद के किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सकता है।
एक बात यह भी है कि बारहवीं के बाद एविएशन हास्पिटैलिटी, रिटेल बिजनेस, सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस एंड ऑफिस मैनेजमेंट, वोकेशनल एजुकेशन जैसे ऑपशन्स भी करियर के नये और अच्छे विकल्प खोलते हैं। हमारे आस-पास ही कई इंस्टिट्यूट होते हैं जो इस तरह के सब्जेक्ट्स में स्टडीज के ऑपशन्स देते हैं इसलिए यह कतई जरूरी नहीं कि अब आपको कुछ नया कोर्स करने के लिए अपने कस्बे या शहर से बहुत दूर जाकर ही पढ़ाई करने की जरूरत है। आसपास के कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाकर आप पता करेंगे तो वहां पर भी आपकी पसंद का कोई अच्छा कोर्स आपको मिल सकता है। एक बात और ध्यान रखें कि अगर बारहवीं के दौरान कोई अच्छा टेस्ट आप क्वालिफाई नहीं कर पाये तो इसके लिए दुखी होने की जरूरत नहीं।

कई बार ऐसा हो सकता है। हम हर वक्त एक जैसा परफॉर्म तो नहीं कर सकते हां अपनी तैयारी जरूर अच्छी रखें लेकिन अगर फिर भी क्वालिफाई नहीं हुआ तो विकल्प जरूर रखें। बहुत से लोग ड्राप लेकर फिर से तैयारी में जुट जाते हैं अपनी पसंद के लिए फिर से कोशिश करना बुरी बात नहीं लेकिन आप अगर दूसरा अल्टरनेट रखेंगे और उस पर आगे बढ़ेंगे तो हो सकता है कि वह भी आपको अच्छा लगने लगे। यह भी हो सकता है कि कुछ वक्त बाद आप उसमें ही अच्छा कर लें और आपको अपना करियर आगे बढ़ता हुआ दिखे। इसलिए हमेशा पॉजिटिव और कूल हो कर सोचें। करियर के मामले में जल्दबाजी कतई न करें।
रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने बताया कि छात्रों की जिज्ञासा को शांत करते हुए विकास वर्मा ने उनके सभी प्रश्नों के उतर देते हुए कहा कि –
1 देशभर में यूनिवर्सिटीज में अब नई शिक्षा नीति एनईपी के तहत कोर्स चल रहे हैं।
2 सब्जेक्ट्स का कॉम्बिनेशन और अपनी रुचियों को ध्यान में रखें।
3 कोर्सेज के फ्यूचर को लेकर एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।
4 स्टडीज के लिए विदेश जाना है तो वहां के इंस्टीट्यूट की जानकारियां जुटाने में सरकारी वेबसाइट्स की मदद लें।
इस अवसर पर रोटरी क्लब सचिव जयंत कुमार थोरात , सुभाष साहू , स्वरूप चंद जैन , एन सी मोरियानी , प्राचार्य नितिन तलोकर , संजय अवस्थी सहित शाला के गणमान्य शिक्षक भी उपस्थित थे ।
प्रदीप गोविंद शितूत
अध्यक्ष
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर
जलविहार कालोनी , रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *