436 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को छातों का वितरण, छोटे पांव मजबूत कदम संस्था बच्चों के हित में निःस्वार्थ भाव से काम कर रही: डॉ प्रेमसाय सिंह
रायपुर, 03 जुलाई 2022/सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में छोटे पांव मजबूत कदम बच्चों के हित में निःस्वार्थ भाव से काम कर रहा है और इसकी पहचान पूरे सरगुजा संभाग में सबसे अलग है, हम सबको इस संस्था से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस आशय के विचार स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने प्रतापपुर के हरिहरपुर में छाता वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कार्यक्रम में 436 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को छातों का वितरण किया गया।
मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने छोटे पांव मजबूत कदम संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। यह संस्था तीन साल गांवों में जरूरतमंद बच्चों की मदद कर रही हैं। संस्था ने जनहित की सोच से प्रतापपुर ही नहीं बल्कि सुरजपुर जिला और सरगुजा सम्भाग में अपनी अलग पहचान बनाई है। बच्चे शिक्षा से दूर न हो, इसलिए छाते उपलब्ध कराने मुहिम की सोच सराहनीय है, इस तरह छातों...