कवर्धा नाथ योगी समाज के 10 युवा एक साथ पहली पारी में पुलिस आरक्षक पद पर चयनित,देश और समाज की सेवा के लिए 10 नाथ युवा दिया गृहस्थ योगियों ने
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आरक्षक भर्ती का परिणाम जारी हुआ है जिसमें कबीरधाम जिला से नाथ योगी समाज के 10 लोगों का चयन हुआ है पहली बार नाथ योगी समाज के युवाओं का एक साथ इतनी संख्या में आरक्षक पद पर चयन होने से समाज में तथा युवाओं में उत्साह है आरक्षक पद पर चयनित युवाओं के नाम हेमनाथ योगी परमेश्वर नाथ शिवा नाथ दुर्गेश नाथ वेद मणि योगी अनिल नाथ योगी अमर नाथ योगी संतोष नाथ योगी डिकेश्वर नाथ योगी और भगवती योगी है नाथ योगी युवा समाज के संरक्षक मार्गदर्शक एवं अन्य पदाधिकारियों ने चयनित युवाओं को हार्दिक बधाइयां प्रेषित की हैं तथा गुरु गोरखनाथ प्राकट्यउत्सव में सभी युवाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है नाथ योगी समाज की ओर से बधाई देने वालों में श्धनेश्वर नाथ योगी श्री गोविंद नाथ योगी श्रीराम नाथ योगी श्री त्रिलोचन नाथ हलधरनाथ हेमंत नाथ रघुनाथ कपिल नाथ योगेश नाथ प्रमुख रूप से हैं...