विशेष पिछड़ी जनजाति मना रहे फूड फेस्टिवल, खाद्य विविधता और पोषण को बढ़ावा देने आयोजन
कवर्धा। गाँव के सभी लोगों ने किया पौष्टिकता से परिपूर्ण विविधता आधारित सामूहिक भोज*
*राष्ट्रीय पोषण माह में आयोजित हुआ अनोखा कार्यक्रम , समुदाय के लोगों ने मनाया फूड फेस्टिवल*
- विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय एवं ग्रामोदय ग्राम विकास समिति के साझा पहल से 12 सितंबर 2024 को बैगा बसाहट ग्राम छिरहापारा में फूड फेस्टिवल - राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। फूड फेस्टिवल में स्थानीय स्तर पर मिलने वाले पौष्टिक भोजन, सब्जी, भाजी, कंदमूल, फल - फूल, अनाज, दलहन, तिलहन का उपयोग विविधता पूर्ण भोजन के रूप में करने के लिए किया गया। बैगा समूहों के साथ उनके स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता एवं खानपान में पौष्टिकता के साथ विविधता को समावेश करने के लिए जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु फूड फेस्टिवल आयोजित किया गया। समुदाय के द्वारा मिलेट कोदो, कुटकी, रागी की खेती को बढ़ावा देने, अपने खानपान में शामिल करने एवं गु...