सत्य को जानने के लिए सम्यक दृष्टि आवश्यक:-आचार्य विशुद्ध सागर महाराज
सत्य को जानने के लिए सम्यक दृष्टि आवश्यक:-आचार्य विशुद्ध सागर महाराज।
परम पूज्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज का रायपुर वर्षावास में जाते समय धर्म नगरी कवर्धा मे सोमवार 4 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे प्रवेश हुआ। आचार्य संघ अगवानी के लिए समस्त जैन समाज एवं अन्य समाज के पदाधिकारी गण राजमहल चौक में उपस्थित थे। सभी ने आचार्य श्री की जय घोष के साथ उल्लास पूर्वक आगवानी की , भला ऐसे समय में भगवान इंद्र भी कैसे पीछे रहते ,वे भी आचार्य श्री की अगवानी में जमकर बरसे। जय घोषों के बीच आचार्य श्री का आगमन महावीर स्वामी चौक स्थित थाना भवन में हुआ।
सर्वप्रथम आचार्य श्री का पाद का प्रक्षालन किया गया, मंगलाचरण श्रीमती किरण नाहटा एवं श्रमण परिवार द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, श्री जैन श्री संघ के अध्यक्ष श्री राजेंद्र बोथरा, मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष, जैन संघ के अध्यक्ष, दिगंबर जैन श्री संघ के ...