करतला एवं बरपाली हेतु वजन त्यौहार रथ हुआ रवाना
कोरबा 13 सितम्बर 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में आयोजित वजन त्यौहार रथ के प्रचार प्रसार वाहन को तीन दिवसीय रूट चार्ट के अनुसार आज परियोजना कोरबा शहरी से कोरबा ग्रामीण तक करतला एवं बरपाली हेतु रवाना किया गया। इसी प्रकार 14 सितंबर को हरदीबाजार, पाली से कटघोरा एवं 15 सितंबर 2024 को पोंड़ी-उपरोड़ा, पसान से चोटिया हेतु प्रचार प्रसार वाहन प्रस्थान करेगा। वजन त्यौहार रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का परिभ्रमण कर लोगों को जागरूक करने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र के क्षेत्र अंतर्गत 0 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन/ऊँचाई/लंबाई मापने हेतु पालकों को प्रेरित किया जा रहा है।...