कांग्रेस,भाजपा दोगली,मज़दूर,किसान,बेरोजगारो की लड़ाई शिव सेना ने की शुरू,महाराष्ट्र की सीमा देवरी से रायपुर तक रैली
https://youtu.be/rjuAhyJFaM0 भानुप्रतापपुर ,शिवसेना द्वारा देश एवं प्रदेश के किसानों एवं छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को उनका हक और अधिकार रोजगार दिलाने हेतु देवरी (महाराष्ट्र,) से रायपुर तक दो दिवसीय,( किसान बेरोजगार मोर्चा )19 जनवरी को मां दुर्गेश्वरी देवी मंदिर देवरी में पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया ।जिसका नेतृत्व शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार द्वारा किया जा रहा है देवरी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एवं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण देश एवं प्रदेश के किसान छले जा रहे हैं एक तरफ केंद्र की सरकार द्वारा किसानों के ऊपर लादे गए केंद्रीय ...