किरणमयी नायक का बयान शर्मनाक, नारी अस्मिता के खिलाफ – अनामिका
एक मिनट भी राज्य महिला आयोग अध्यक्ष पद में रहने की अधिकारी नहीं है किरणमयी नायक।
रेप पीड़िताओं पर सवाल खड़ा किया ,महिलाओं का अपमान किया, महिलाओं से मांगे माफी , पद से तत्काल दे इस्तीफा ।
रायपुर छत्तीसगढ़ दिनांक 11 दिसंबर 2020। अजीत जोगी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनामिका पाल ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक के द्वारा दिया गया बयान "ज्यादातर लड़कियां सहमति से संबंध बनाती है फिर रेप का केस दर्ज कराती है" पर कड़ी आपत्ति करते हुए बयान को शर्मनाक और नारी अस्मिता के खिलाफ कहा है। डॉ अनामिका पाल ने कहा किरणमयी नायक ने ऐसा बयान देकर महिला विरोधी होने और कुंठित मानसिकता का परिचय दिया। किरणमयी नायक को राज्य महिला आयोग जैसे महत्वपूर्ण पद में एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है, किरणमयी से इस्तीफा देने और महिला समाज से माफी मांगने की मांग की है।
अनामिका पॉल ने कहा द...