प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संवाद 17 सितम्बर को
ग्राम पंचायत भवन रुद्री में आयोजित होगा कार्यक्रम*
*कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने सौंपी अधिकारियों को जिम्मेदारी*
धमतरी 16 सितम्बर 2024/आवास सम्मेलन एवं स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत "स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" थीम पर 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुबह 9 बजे से ग्राम पंचायत भवन रुद्री में आयोजित इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने सम्बन्धित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2024_25 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। वहीं स्वच्छता के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने वाली स्वच्छता दीदियों का भी सम्मान किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।...