बिगड़ा हुआ वेंटिलेटर लगाने से महिला की मौत, युवक काँग्रेस ने परिजनों को मुआवजा और डॉक्टरों पर कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
रायपुर । मेडिकल कॉलेज रायपुर में 25 जनवरी से भाटापारा निवासी अनिता शर्मा 45 वर्ष का हार्ट और थाइराइड बीमारी के चलते इलाज चल रहा था उसे अस्पताल प्रशासन ने एम आई 1 आई सी यू में भर्ती कर रखा था ।
26 जनवरी को डॉक्टरों ने मरीज की स्थिति गंभीर बताते हुए परिजनों से एक ऐसा इंजेक्शन ( inj . Levothyroxine ) लाने को कहा जो इंजेक्शन पूरे प्रदेश में ढूंढने के बाद भी नही मिला ।
इंजेक्शन नही मिलने की जानकारी जब परिजनों ने डॉक्टर को दी । इसके बावजूद डॉक्टरों ने कोई कार्यवाही नही की । इसके बाद 28 जनवरी को मरीज को जिस वेंटिलेटर में रखा गया था वह खराब हो गया जिसकी जानकारी परिजनों ने डॉक्टरों को दी । जानकरी देने के 3 घंटे बाद वेंटिलेटर ठीक करने टीम आयी और मरीज को बिना दूसरे वेंटिलेटर में शिफ़्ट किये वेंटिलेटर रिपेयर किया गया । इसी बीच महिला की मौत हो गयी ।
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसिफ खान ने अपने साथ...