Saturday, September 7

केंद्रीय मंत्री गिरिराज के बयान पर भड़के अंतागढ विधायक अनुप नाग कहा गिरिराज की धमकियों से भूपेश सरकार डरने वाली नही है

@राजेश कुमार अंतागढ़ से

अंतागढ के
विधायक बोले बत्ती गुल हो जाने की धमकी से छत्तीसगढ़ वासी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार नही डरने वाली है।
विधायक नाग बोले बीजेपी को अपने स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं इसीलिए बाहर केंद्र के नेताओं को आयात किया जा ।चुनाव की वजह से बाहरी भाजपा नेता प्रदेश में मंडरा रहे,चुनाव के बाद गधे के सर सिंग की तरह गायब होंगे :-नाग
अंतागढ विधायक अनुप नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के बयानों को आडे हाथों में लेते हुए सख्त एवं तीखी प्रतिक्रिया वयक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान उनकी ओछी मानसिकता और गलत सोच क़ो दर्शाता है, श्री नाग ने कहा की गिरिराज सिंह कह रहे है की भारत सरकार का पैसा ना आने पर बत्ती गुल हो जाएगी ऐसी धमकीयों से छत्तीसगढ़ वासी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार और उसके सिपाही डरने वालो में से नही है।    लोगो को डराना धमकाना भाजपा नेताओं के चरित्र में है, गिरिराज और मोदी जी ये पैसा कौन सा अपने घर से ला रहे है,यह पैसा छत्तीसगढ वासियों एवं छत्तीसगढ के हक का पैसा हैं।जिसे देने में केन्द्र सरकार हमेशा से आना कानी करती आ रही है।केंद्र में जब यूपीए की मनमोहन सिंह जी की सरकार थी तब छत्तीसगढ़ के साथ कभी सौतेला वैहार (भेदभाव) नही किया गया।भाजपा ने अपने 15वर्ष साल के शासन काल में इतना भ्रष्टाचार किया है,जिसकी कल्पना भी संभव नही हैं और अब जनता इनके झुठे झासों में नही आनेवाली अब इनके नेताओं को कोई गंभीरता से नही लेता।
पूर्व में बीजेपी शासन काल में लचर व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के कारण गौशाला में सैकड़ों गायों की मृत्यु हुई थी:—विधायक नाग
नाग ने आगे आगे कहा की जनता कों सब याद हैं की कैसे भाजपा शासनकाल के दौरान भाजपा नेता की गौशाला में लचर व्यवस्था और भ्रष्टाचार के कारण सैकडो गाय मर गई और ये गायों को मरता छोड़कर अरबों रूपये डकार ग ए।मनरेगा के तहत रमन सरकार ने लोगो को रोजगार देने के बजाए भाजपा के नेता रतनजोत लगा कर अरबों रूपए का बंदरबांट कर गये अब जो अब किसी काम में नहीं आया और केंद्र से आकर इनके नेता हमको गाय गोठान पर ज्ञान देकर जा रहे हैँ, भाजपा कै लोग गांव गरीब किसान के विकास से जुड़ी योजना को विफल करना चाहते है ताकि आम जनता को हो रहे फायदे बंद हो जाए ।इसलिए नरवा गरवा घुरवा बाडी जैसी योजनाऐं फ्लाप हो जाए और भाजपा को मौका मिल जाए उल्टा सीधा बैयान बाजी करते रहेंगे और भाजपा को अपने स्थानीय नेताओं पर रत्ती भर भरोसा नही है, इसलिए इनके दीगर राज्यों के नेताओ को हैलिकॉप्टर से बस्तर भ्रमण करवाया जा रहा है नाग ने कहा की इनके सब नेता जो बाहर से आयात किए जा रहे है चुनाव की वजह से यहां मंडरा रहे हैं चुनाव के बाद भाजपा के ऐ बाहरी नेता गधे के सिर से सिंग की तरह गायब होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *