Saturday, September 7

बेमेतरा : पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया गया

बेमेतरा 2 दिसम्बर 2023:-* राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत का
 आयोजन 16 दिसम्बर 2023 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष / जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बृजेंद्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री सोनिया सिंह, श्री टुवेन्द्र सिंह वर्मा, श्री देवेन्द्र कुमार यादव, श्री चंद्रकिशोर सिंह, श्री पवन कुमार साह, श्री चेतन सिंह द्वारा ग्राम जांता, ठेलका, साजा, गुसवा, खंडसरा, थानखम्हरिया एवं कलेक्टोरेट बेमेतरा, जिला सहकारी बैंक बेमेतरा, सोसायटी खिलोरा में 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुये लोगों को बताया कि यदि उनके या उनके किसी मित्र, परिजन का कोई राजीनामा योग्य मामला न्यायालय में लंबित हो तो संबंधित न्यायालय में अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर ऐसे मामलों को उभयपक्ष की सहमति से राजीनामा के आधार पर निराकृत करा सकते है। उन्हें बताया गया कि लोक अदालत में निराकृत मामलों के निर्णय अंतिम होते है, उसकी कोई अपील नहीं होती है। न्याय शुल्क यदि लगा हो तो न्यायालय द्वारा उसे वापस प्रदान करने का आदेश दिया जाता है। राजीनामा के आधार पर निराक्त मामलों में उभयपक्ष के मध्य सद्भाव व प्रेम बना रहता है। उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित राजीनाम योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराकम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण बैंक रिकवरी प्रकरण, जलकर, संपित्तकर, विद्युत बिल बकाया प्रकरण, सिविल प्रकरण का निराकरण कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *