Sunday, September 8

शिक्षा हेतु, स्वास्थ्य हेतु, समाज हेतु निरन्तर भवन निर्माण रायपुर पश्चिम में – विकास उपाध्याय

नवीन स्कूल शासकीय शशिबाला कन्या उ.मा. विद्यालय के उन्नयन हेतु 02 करोड़ राशि स्वीकृत

निरन्तर प्रगति की ओर रायपुर पश्चिम

लगातार नये निर्माण से रायपुर पश्चिम विधानसभा की पहचान

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय लगातार रायपुर पश्चिम विधानसभा में सामाजिक कार्य, विकास कार्य व मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने प्रयासरत् हैं। उन्होंने आज फिर विभिन्न वार्डों में स्थानीय रहवासियों व सामाजिक व्यक्तियों द्वारा भूमि पूजन सम्पन्न कर क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया। जिसके अंतर्गत विधायक विकास उपाध्याय ने दानवीर भामाशाह वार्ड क्र.26, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24 एवं रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्र.20 में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु भूमि पूजन कर आमजनों को सौगातें प्रदान की।

विधायक विकास उपाध्याय आज सुबह सबसे पहले दानवीर भामाशाह वार्ड क्र.26 के शासकीय शशिबाला कन्या उ.मा. विद्यालय शुक्रवारी बाजार, गुढ़ियारी में 02 करोड़ रूपये स्वीकृत राशि से नवीन स्कूल उन्नयन कार्य का भूमि पूजन स्थानीय रहवासियों द्वारा करवाया, तत्पश्चात् सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24 अंतर्गत डोली कुआं के पास सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, जनहित चौक के पास रामनगर में 2‘‘ पाईप लाईन विस्तार कार्य, शीतलापारा नेहरू चौक रामनगर में रंगमंच निर्माण का भूमि पूजन कर रामनगरवासियों को सौगातें प्रदान की, उसके बाद रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्र.20 अंतर्गत प्रथम स्थान टीचर्स कॉलोनी कोटा में सामुदायिक भवन निर्माण, द्वितीय स्थान टीचर्स कॉलोनी के पास कोटा में साहू समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण एवं तृतीय स्थान टीचर्स कॉलोनी श्री राम वाटिका के पास कोटा में वर्मा समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन सामाजिक व्यक्तियों द्वारा करवाये। आज भूमि पूजन के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ वार्ड के कांग्रेसजन, सामाजिक संगठन के समस्त सदस्य व काफी संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *