Saturday, September 21

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग( डीएसटी) ने स्वच्छता और सफाई के प्रति प्रतिबद्ता के भाव को प्रोत्साहन देने के लिए स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभांरभ किया

New Delhi (IMNB). विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग(डीएसटी) ने 17 सितंबर, 2024 को विभाग के विभिन्न भवनों, सभी स्वायत्तशासी संस्थाओं तथा देश भर में डीएसटी के अधीनस्थ कार्यालयों में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभांरभ किया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत डीएसटी सचिव ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियो में जागरुकता का सृजन करने और स्वच्छ एवं अपशिष्ट मुक्त भारत के निर्माण के लिए उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई। विभाग के कुल 395 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस संबंध में शपथ ली।

सभी 26 स्वायत्तशासी संस्थाओं के कुल 2957 कर्मचारियों और अधीनस्थ कार्यालयों के 2549 कर्मचारियों ने भी स्‍वच्‍छता और सफाई के प्रति शपथ ली।

अभियान के लक्ष्‍यों के प्रति प्रतिबद्धता और अभियान को अधिक विस्‍तृत तथा गहन बनाने पर शपथ द्वारा बल दिया गया।

बच्‍चों के मध्‍य स्‍वच्‍छता जागरूकता बढाने के लिए 17 से 18 सितंबर, 2024 तक विभिन्‍न राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों के छात्रों के लिए “मेरे सपनों का स्‍वच्‍छ भारत” विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

20 से 30 सितंबर, 2024 के मध्‍य प्रौद्योगिकी भवन के निकट स्थित सरकारी विद्यालयों में “स्‍वच्‍छता और इसका स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रभाव” विषय पर व्‍याख्‍यान – जागरूकता सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

डीएसटी के स्‍वच्‍छता कर्मिकों के लिए 26 सितंबर, 2024 को एक  रोगनिरोधी स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया जाएगा और विभाग के 104 स्‍वच्‍छता कर्मिकों को सुरक्षात्‍मक तथा स्‍वच्‍छता संबंधी उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

विशेष अवधि के दौरान विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए यह अभियान जोरों पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *