Saturday, September 7

महादेवघाट के समीप विसर्जन कुंड में श्रीगणेश की 5100 से अधिक छोटी एवं 400 से अधिक बड़ी मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक विसर्जन

रायपुर । लगातार दूसरे दिन श्रद्धालुओं का विसर्जन कुंड स्थल पर मेला, नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, सभापति प्रमोद दुबे ने अपने घर के गणपति का परिवारजनों सहित विसर्जन कुंड में किया नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के आदेश के परिपालन में समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से नगर पालिक निगम रायपुर की प्रशासनिक व्यवस्था के तहत महादेवघाट के समीप विसर्जन कुंड में प्रथम पूज्य देव श्रीगणेश की विशेष पूजा – आराधना से सम्बंधित महान सांस्कृतिक पर्व दस दिवस श्रीगणेशोत्सव पर्व के अन्तिम दिन श्री अनन्त चतुर्दशी के पावन अवसर पर श्रीगणेश भक्तों एवं श्रद्धालुओं का मेला श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक विसर्जन करने हेतु विगत दिवस सुबह से ही दिन भर एवं रात्रि भर विसर्जन कुंड में लगा रहा.यह सिलसिला आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने अपने घर के गणपति का धर्मपत्नी श्रीमती शकुन डहरिया एवं परिवारजनों सहित महादेवघाट के समीप विसर्जन कुंड में पहुंचकर पूजा आराधना के साथ श्रद्धापूर्वक किया, वहीं नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने अपने घर के गणपति का श्रद्धापूर्ण पूजा आराधना सहित महादेवघाट के समीप विसर्जन कुंड में धर्मपत्नी श्रीमती दीप्ती दुबे, सुपुत्र आर्य दुबे एवं परिवारजनों सहित किया. नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया एवं नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने महादेवघाट के समीप विसर्जन कुंड स्थल पर रायपुर नगर पालिक निगम प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु श्रीगणेश की मूर्तियों के सहज एवं सरल तरीके से श्रद्धापूर्वक विसर्जन करने कुंड क्षेत्र स्थल पर की गयी प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की एवं सभी श्रद्धालुओं से घरों की श्रीगणेश मूर्तियों का विसर्जन महादेवघाट के समीप नगर निगम रायपुर द्वारा तैयार किये गये मूर्ति विसर्जन कुंड में करके समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया. आज दोपहर 2 बजे तक श्रीगणेश की लगभग 5100 छोटी एवं लगभग 400 छोटी मूर्तियों का श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जन कुंड में विसर्जन अब तक किया जा चुका है.बड़ी संख्या में पहुंचे श्रीगणेश के भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने प्रथम पूज्य देव को दस दिनी उत्सव के उपरांत विदाई देने दर्शन एवं पूजन हेतु विसर्जन कुंड स्थल पर लगातार दो दिनों से आस्था का मेला लगा दिया है. यहां उल्लेखनीय है कि रायपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम प्रशासन ने श्रीगणेश भक्तों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से सहज एवं सहज मूर्ति विसर्जन हेतु सभी आवश्यक प्रबंधन प्रशासनिक तौर पर विसर्जन कुंड स्थल पर दिये हैँ. बड़ी मूर्तियों के क्रेन की सहायता से विसर्जन की व्यवस्था सहित गोताखोरों की विशेष टीम लगाई गयी है. सभी जोनों के अधिकारियों और कर्मचारियों की 8-8 घण्टे की अवधि हेतु चक्रीय आधार पर प्रशासनिक ड्यूटी विसर्जन कुंड स्थल पर दिनांक 28 सितम्बर को सुबह 6 बजे से 5 अक्टूबर 2023 को सुबह 6 बजे तक की अवधि के मध्य लगाई गयी है. सम्पूर्ण गतिविधियों एवं विसर्जन व्यवस्था की सीसीटीवी कैमरों की सहायता से सतत मॉनिटरिंग निरन्तरता से माननीय एनजीटी के आदेश का व्यवहारिक परिपालन करने की जा रही है.रायपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम सहित रायपुर जिला पुलिस प्रशासन, होमगार्ड, पावर कंपनी, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमें विसर्जन कुंड स्थल पर निरन्तर मॉनिटरिंग करने सहित ड्यूटी कर रही हैँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *