Sunday, September 8

कृष्ण जन्माष्टमी की धूम : यादव समाज ने पारंपरिक वेशभूषा और बाजे-गाजे के साथ निकाली शोभायात्रा

बतौर मुख्य अतिथि विधायक अनूप नाग कार्यक्रम में हुए शामिल, रंगमंच का किया उद्घाटन वहीं शोभायात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष राधे लाल नाग हुए शामिल

 

अंतागढ़ : देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं नगर में भी कृष्ण जन्माष्टमी की घूम रही। समाज के लोगों ने पहले पूरे नगर में भगवान कृष्ण की मूर्ति संग शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया। इस यात्रा में समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में बाजे-गाजे के साथ नाचते हुए घूमे। इस दौरान शोभायात्रा में नन्हें- नन्हें बच्चों को राधा-कृष्ण बनाकर उनकी भी झांकी निकाली गई। शोभायात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष राधे लाल नाग उपाध्यक्ष अमल सिंह नरवास सहित नगरवासी व समाज के लोग शामिल हुए।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यादव समाज अंतागढ़ द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया । महोत्सव का आयोजन वार्ड क्रमांक 14 रेल्वे स्टेशन रोड स्थित गौठान में किया गया। इस दौरान यादव समाज के पारंपरिक वेशभूषा में बाजे-गाजे के साथ पहले नगर भ्रमण किया गया। यह रैली नगर के मुख्य चौक गोल्डन चौक से होते हुए नगर भ्रमण कर गौठान पहुंची जहाँ आयोजन समिति द्वारा मटका फोड़ का आयोजन किया गया था । आयोजन में यादव समाज कि महिलाएं बच्चे और युवा अपने पारंपरिक परिधान में वहां पर सम्मिलित हुए। इस दौरान समाज के लोगों के साथ ही नगरवासी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और “जय यादव जय माधव” के जयकारों से सभा स्थल गूंज उठी। देर रात तक चली दही लूट (मटका फोड़) कार्यक्रम का आनंद लेते नगरवासी दिखे। इससे पहले आज सर्व यादव सामजिक भवन अन्तागढ में अंतागढ़ परिक्षेत्र कोलर परिक्षेत्र, सुरेवाही परिक्षेत्र, आमाबेड़ा परिक्षेत्र, सिकसोड परिक्षेत्र के यादव समाज के महिला पुरुष व बच्चे नगरवासियों के साथ मिलाकर श्री कृष्ण भगवान का मुर्ति स्थापना किया गया तत्पश्चात् एक रैली के रुप में समाजिक भवन से होते हुए गोल्डन चौंक से होते हुए वार्ड क्रमांक 14 स्थित गौठान में यादव समाज के द्वारा बनाएं भवन पर मटका फोड़ दंही लुट कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग के द्वारा रंगमंच का उद्घाटन किया गया आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व यादव समाज के सभी क्षेत्रिय यादव बंधुओं एवं समाज के पदाधिकारीयों आमाबेड़ा से भंजन यादव, मानोहर यादव साथ में लक्ष्मण सिंह ठाकुर, अनिल ठाकुर ,राकेश गुप्ता बिरेंद्र पुनित पटेल सहित यादव समाज के प्रमुख पिलसाय यादव व स्थानीय समाजिक पदाधिकारीयों का विशेष सहयोग व योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *