Saturday, September 7

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया नवागढ़ क्षेत्र के स्कूलों का निरिक्षण, लापरवाही बरतने वालों कों कारण बताओ नोटिस जारी

*शिक्षकों में कालखण्ड का वितरण कर सभी विषयों का सुचारू अध्यापन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*
*बेमेतरा 22 नवम्बर 2023:-*  जिले के चारों विकासखंड मे शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने जिला शिक्षा अधिकारी का सभी स्कूलों मे निरिक्षण जारी है | इसी क्रम मे डीईओ द्वारा आज 22 नवम्बर 2023 को नवागढ़ विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्दा, शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनारा, शासकीय प्राथमिक शाला चमारी, शासकीय प्राथमिक शाला खैरी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहरबोड़, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मरदेही एवं शासकीय हाई स्कूल नांदल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्दा के प्राचार्य को सभी उपलब्ध शिक्षकों में कालखण्ड का वितरण कर कार्यालय को अवगत कराने तथा सभी विषयों का सुचारू अध्यापन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
शासकीय प्राथमिक शाला खैरी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहरबोड़ में मध्यान्ह भोजन में मीनू का पालन नहीं किया जाना पाया गया। डीईओ श्री मिश्रा द्वारा संबंधित मध्यान्ह भोजन संचालन समूह को कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब मांगे जाने हेतु निर्देशित किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनारा में भौतिक विषय के प्रायोगिक कार्य प्रारंभ नहीं हुए है जबकि माह जुलाई 2023 से ही प्रायोगिक कार्य प्रारंभ कराए जाने के निर्देश थे। उच्च कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता के कारण संबंधित व्याख्याता श्री भानू सत्यम को कारण बताओ सूचना जारी किया गया। वहीं विद्यालय के एक व्याख्याता श्रीमती ज्योति श्रीवास 05 सितम्बर 2023 से बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई। डी.ई.ओ. द्वारा विद्यालय के प्राचार्य को इस संबंध में लिखित में कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। शासकीय हाई स्कूल नांदल में कुल कार्यरत शिक्षकों की संख्या 07 पाई गई। निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षकों के बीच कालखण्डों का समान रूप से आबंटन नहीं किया गया है।उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया कि सभी शिक्षकों की बीच कालखण्डों का समान रूप से बंटवारा कर पालन प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध करावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *