Saturday, September 7

रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय को अभनपुर में जन न्याय यात्रा के दौरान जनता ने लगाया पीले चावल का विजय तिलक साथ मे पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू भी थे उपस्थित

पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने केंद्र सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा ने बड़े बड़े उद्योगपतियो को डराकर चंदा लिया और यहाँ तक कि कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से भी भाजपा ने चंदा लिया………………

ज्ञात हो 19 अप्रेल को भव्य नामांकन रैली करेंगे रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय………….

माताओं बहनों ने पीले चावल का विजयी तिलक लगाकर विकास उपाध्याय को दिया आशीर्वाद………….

रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय एवं पूर्व छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने आज अभनपुर के विभिन्न क्षेत्रो खिलोरा, खोरपा, जुलूम, रवेली, परसदा, खट्टी, ढोदरा, लामकेनी, परसुडीह, भरेंगा, राखी, उलबा, भटगांव, कोलर, सारखी, सकरी, कोपेडीह,, बेलर, चंडी, गोलियारडीह, सातपारा, नायकबाँधा के गांवों में जन न्याय यात्रा करते हुये जनता से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास को बढ़ावा दिया है। जबकि भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टियों ने देश को बांटने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, जब-जब देश में कांग्रेस की सरकार रही है, तब-तब हर समाज, हर बिरादरी का तो भला हुआ ही है। मजदूर, किसान, उद्योगों से जुड़े लोगों ने भी तरक्की की है। कांग्रेस के राज के दौरान ही भारत देश पूरे विश्व में एक ताकत बनकर उभरा है। आज कांग्रेस पार्टी अपनी गारंटी में सभी वर्गों को ध्यान रखकर देश व देश के प्रत्येक व्यक्ति की उन्नति को देखते हुये अपनी गारंटी दी है। जन न्याय यात्रा के दौरान लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय का जनता ने भी स्वागत  सत्कार किया और पीले चावल का विजयी तिलक लगाकर जनता ने आशीर्वाद भी दिया।
इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने भाजपा के सबसे बड़े घोटाले का पर्दाफाश करते हुये जनता को बताया कि किस तरह बड़े बड़े उद्योगपतियो से लगभग 9000 करोड़ रुपये का चंदा इकट्ठा किया और तो और कोरोना के भीषण काल मे जब जनता त्राहि त्राहि थी तब कोरोना वैक्सीन लगाने पर देश की जनता को ज़ोर दिया, हम सबने कोरोना वैक्सीन लगवाई पर अब पता चला कि उस वैक्सीन बनाने वाली दवा कंपनी से भी भाजपा ने 250 करोड़ रुपये का चंदा लिया आखिर दवा कंपनी ने ऐसा क्यों किया होगा जिस से उसे सत्ताधारी भाजपा को चंदा देना पड़ा। विकास उपाध्याय ने आगे कहा कि आज देश विकास के मामले में निरंतर पीछे छूटता जा रहा है। आज अन्नदाता किसान कर्ज़े तले दबा हुआ है, युवा वर्ग जहां बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। उद्योगों की भी हालत खराब हैं। यह सब केंद्र की भाजपा सरकार की देन है। आगे उन्होंने कहा कि आज परिवर्तन का युग है और जनता को चाहिए कि वह ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुने जो उन्हें रोजगार देने के साथ ही क्षेत्र के विकास सहित मूलभूत सुृविधाएं उपलब्ध करा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *