कवर्धा, 22 नवंबर 2023। कवर्धा के स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति नृत्य और राजकीय गीत के साथ बुधवार को चार दिवसीय 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रवज्जलित कर शुभारंभ किया गया। इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन 25 नवम्बर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 05 खेल क्षेत्रों के 300 बालक और 300 बालिका कुल 600 खिलाडी एवं 150 ऑफिसियल्स शामिल हुए है।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खेल ध्वजरोहण करते छत्तीसगढ़ राजकीय गीत के साथ प्रतियोगियों द्वारा व्यायाम शिक्षक श्री राकेश नाथ, महेश साहू और अजय कुमार साहू के नेतृत्व में मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान करस्तुबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के अधीक्षक संगीता ठाकुर के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी। इसके साथ ही मार्चापास्ट में सरस्वती शिशु मंदिर पाण्डतराई के स्काउट छात्रों ने प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के. गुप्ता ने कहा कि 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आप सभी खिलाड़ियों, ऑफिसियल्स का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत है।
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के. गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा खिलाड़ियों एवं ऑफिसियल्स को अच्छी सुविधाएँ दी जाए, इसके लिए आवश्यक टीम का गठन किया गया है। जिसके द्वारा निरंतर अवलोकन किया जाएगा। आगंतुक प्रतिभागी एवं उनके कोच मैनेजर से अपेक्षा की जाती है कि इस प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराने में आप सबका सहयोग रहेगा। आभार प्रदर्शन सहायक संचालक श्री डी.जी.पात्रा ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों एवं कोच मैनेजर का अपने बहुमुल्य समय में से कार्यक्रम के लिए समय देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमके गुप्ता ने बताया कि विभिन्न खेल क्षेत्रों के लिए शासकीय एवं निजी विद्यालयों में आवास व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बालकों के लिए आवास व्यवस्था स्वामी करपात्री जी शा.उ.मा.विद्यालय, विवेकानंद हाईस्कूल, सत्तीवार्ड हाईस्कूल एवं शास.हाईस्कूल कैलाश नगर कवर्धा में किया गया है। इसी प्रकार बालिकाओं के लिए शा.प्रमुख प्राथमिक पाठशाला कवर्धा, होलीक्रास स्कूल कवर्धा एवं सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.विद्यालय कवर्धा एवं अधिकारी-कर्मचारियों के लिए जिला ग्रंथालय कवर्धा में आवास व्यवस्था निर्धारित की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्ष सेवानिवृत्त सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री हाफिज कुरैशी, विशिष्ट अतिथि सहायक संचालक श्री यू. आर. चन्द्राकर, डी.जी. पात्रा, आई.एस.प्रशासक श्री सतीष यदुएम., पूर्व.से.नि.सहा.जिला खेल अधिकारी श्री एम.आर. महोबिया, राष्ट्रपति पुरस्कृत व्याख्यता से.नि. श्री आदित्य श्रीवास्वत, श्री वाय.के. कुलमित्र, संजय जायसवाल, श्री प्रभात गुप्ता, से.नि.व्याख्याता पंकज ठाकुर सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा राज्य भर से आए हुए समस्त खिलाड़ियों, सभी 05 खेल क्षेत्र से आये हुए जनरल मैनेजर, कोच-मैनेजर एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे।
23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 5 खेल क्षेत्रों के लगभग 600 खिलाड़ी और 150 ऑफिसियल्स भाग लेंगे
जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 5 खेल क्षेत्रों के लगभग 600 खिलाड़ी और 150 ऑफिसियल्स शामिल हुए है। 22 से 25 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में व्हॉलीवाल बालक,बालिका 19 वर्ष (पुलिस ग्राउंड कवर्धा), सॉफटबाल बालक-बालिका 17 वर्ष, बेसबाल बालक-बालिका 14 वर्ष (स्वामी करपात्री जी स्टेडियम कवर्धा), सॉप्टबाल बालक-बालिका 19 वर्ष (छिरपानी कॉलोनी मैदान कवर्धा) में खेल प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। अलग-अलग खेलों के लिए मैदान निर्माण कार्य वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री अजीज खान के नेतृत्व में व्यायाम शिक्षकों ने पूरा किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव एवं मीरा देवागन, शिवेन्द्र चन्द्रवंशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग से आये प्रतिनिधिगण लाल बहादूर सोनकर, पुष्पेन्द्र, वरूण पाण्डेय, व्रजभुषण सिंह, भूपेन्द्र साहू, दुर्ग जोन के दल प्रबंधक-अश्वनी चन्द्राकर, रायपुर जोन के दल प्रबंधक अरूण धुव्र, बिलासपुर जोन-अखतर खान, सरगुजा जोन-कमल निकुंज, बस्तर जोन-सतीष श्रीवास्तव एवं खेल प्रतियोगिता में वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक अजीज खान, दिनेश साहू, एल.एन.चन्द्राकर, दिनेश वर्गीश, आदित्य कुमार द्विवेदी कंट्रोल रूम मैनेजर संगीता साहू, शिवानी वर्गीश, जेवियर एक्का, मो. गनी, राजा जोशी, तामेंश्वर सिहं ठाकुर, जितेन्द्र जागंडे, अरविन्द कुंजाम, मनहरण देवांगन, उत्तम वर्मा, मुकेष साहू,रमेष चन्द्राकर, अजय कुमार साहू, साजिद खान, कुमार चन्द्रवंशी, राकेश चन्द्रवंशी, राजेन्द्र वैष्णव, दिनमुधर वर्मा, राजेश शुक्ला, श्रीमती सुशमा धुर्वे, अरविन्द पाण्डेय, जे.पी. बर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
कवर्धा, 22 नवंबर 2023। कवर्धा के स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति नृत्य और राजकीय गीत के साथ बुधवार को चार दिवसीय 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रवज्जलित कर शुभारंभ किया गया। इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन 25 नवम्बर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 05 खेल क्षेत्रों के 300 बालक और 300 बालिका कुल 600 खिलाडी एवं 150 ऑफिसियल्स शामिल हुए है।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खेल ध्वजरोहण करते छत्तीसगढ़ राजकीय गीत के साथ प्रतियोगियों द्वारा व्यायाम शिक्षक श्री राकेश नाथ, महेश साहू और अजय कुमार साहू के नेतृत्व में मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान करस्तुबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के अधीक्षक संगीता ठाकुर के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी। इसके साथ ही मार्चापास्ट में सरस्वती शिशु मंदिर पाण्डतराई के स्काउट छात्रों ने प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के. गुप्ता ने कहा कि 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आप सभी खिलाड़ियों, ऑफिसियल्स का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत है।
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के. गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा खिलाड़ियों एवं ऑफिसियल्स को अच्छी सुविधाएँ दी जाए, इसके लिए आवश्यक टीम का गठन किया गया है। जिसके द्वारा निरंतर अवलोकन किया जाएगा। आगंतुक प्रतिभागी एवं उनके कोच मैनेजर से अपेक्षा की जाती है कि इस प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराने में आप सबका सहयोग रहेगा। आभार प्रदर्शन सहायक संचालक श्री डी.जी.पात्रा ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों एवं कोच मैनेजर का अपने बहुमुल्य समय में से कार्यक्रम के लिए समय देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमके गुप्ता ने बताया कि विभिन्न खेल क्षेत्रों के लिए शासकीय एवं निजी विद्यालयों में आवास व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बालकों के लिए आवास व्यवस्था स्वामी करपात्री जी शा.उ.मा.विद्यालय, विवेकानंद हाईस्कूल, सत्तीवार्ड हाईस्कूल एवं शास.हाईस्कूल कैलाश नगर कवर्धा में किया गया है। इसी प्रकार बालिकाओं के लिए शा.प्रमुख प्राथमिक पाठशाला कवर्धा, होलीक्रास स्कूल कवर्धा एवं सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.विद्यालय कवर्धा एवं अधिकारी-कर्मचारियों के लिए जिला ग्रंथालय कवर्धा में आवास व्यवस्था निर्धारित की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्ष सेवानिवृत्त सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री हाफिज कुरैशी, विशिष्ट अतिथि सहायक संचालक श्री यू. आर. चन्द्राकर, डी.जी. पात्रा, आई.एस.प्रशासक श्री सतीष यदुएम., पूर्व.से.नि.सहा.जिला खेल अधिकारी श्री एम.आर. महोबिया, राष्ट्रपति पुरस्कृत व्याख्यता से.नि. श्री आदित्य श्रीवास्वत, श्री वाय.के. कुलमित्र, संजय जायसवाल, श्री प्रभात गुप्ता, से.नि.व्याख्याता पंकज ठाकुर सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा राज्य भर से आए हुए समस्त खिलाड़ियों, सभी 05 खेल क्षेत्र से आये हुए जनरल मैनेजर, कोच-मैनेजर एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे।
23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 5 खेल क्षेत्रों के लगभग 600 खिलाड़ी और 150 ऑफिसियल्स भाग लेंगे
जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 5 खेल क्षेत्रों के लगभग 600 खिलाड़ी और 150 ऑफिसियल्स शामिल हुए है। 22 से 25 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में व्हॉलीवाल बालक,बालिका 19 वर्ष (पुलिस ग्राउंड कवर्धा), सॉफटबाल बालक-बालिका 17 वर्ष, बेसबाल बालक-बालिका 14 वर्ष (स्वामी करपात्री जी स्टेडियम कवर्धा), सॉप्टबाल बालक-बालिका 19 वर्ष (छिरपानी कॉलोनी मैदान कवर्धा) में खेल प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। अलग-अलग खेलों के लिए मैदान निर्माण कार्य वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री अजीज खान के नेतृत्व में व्यायाम शिक्षकों ने पूरा किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव एवं मीरा देवागन, शिवेन्द्र चन्द्रवंशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग से आये प्रतिनिधिगण लाल बहादूर सोनकर, पुष्पेन्द्र, वरूण पाण्डेय, व्रजभुषण सिंह, भूपेन्द्र साहू, दुर्ग जोन के दल प्रबंधक-अश्वनी चन्द्राकर, रायपुर जोन के दल प्रबंधक अरूण धुव्र, बिलासपुर जोन-अखतर खान, सरगुजा जोन-कमल निकुंज, बस्तर जोन-सतीष श्रीवास्तव एवं खेल प्रतियोगिता में वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक अजीज खान, दिनेश साहू, एल.एन.चन्द्राकर, दिनेश वर्गीश, आदित्य कुमार द्विवेदी कंट्रोल रूम मैनेजर संगीता साहू, शिवानी वर्गीश, जेवियर एक्का, मो. गनी, राजा जोशी, तामेंश्वर सिहं ठाकुर, जितेन्द्र जागंडे, अरविन्द कुंजाम, मनहरण देवांगन, उत्तम वर्मा, मुकेष साहू,रमेष चन्द्राकर, अजय कुमार साहू, साजिद खान, कुमार चन्द्रवंशी, राकेश चन्द्रवंशी, राजेन्द्र वैष्णव, दिनमुधर वर्मा, राजेश शुक्ला, श्रीमती सुशमा धुर्वे, अरविन्द पाण्डेय, जे.पी. बर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।