Saturday, September 21

अधूरे आवास हो रहें हैं पूरे, प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला आशियाना

अम्बिकापुर । प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान का सपना पूरा हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधूरे मकानों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर पूरा किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत असोला भोला राम का भी अधूरा मकान का पूर्ण हो गया है।
उन्होंने बताया कि उनके परिवार में पति-पत्नी और दो बच्चे हैं, मजदूरी कर अपना परिवार चला रहे हैं। मजदूरी से इतनी आमदनी नहीं होती कि अपना पक्का मकान बना पाएं। भोला राम बताते हैं कि उनका प्रधानमंत्री आवास लंबे समय से अधूरा था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आने के बाद अधूरे पड़े मकानों का कार्य तेजी से पूर्ण किया गया और उन्हें उनके सपनों का आशियाना मिल गया।
भोला राम उन दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए उन्होंने बताया कि मिट्टी और खपड़े का कच्चा मकान बारिश दिनों में तकलीफ़देह हो जाता था। बारिश शुरू होते ही खुद बचे, कि समानों को बचाएं जैसी हालत हो जाती, छोटे-छोटे बच्चों के साथ रतजगा करना पड़ता था। हर साल कच्चे मकान की मरम्मत करनी पड़ती थी, जिसमें काफी खर्च हो जाता था। उन्होनें अपनी खुशी जाहिर करते हुए पक्का मकान देने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया है। जिन्होंने उनका पक्का मकान बनाने का सपना सच कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *