Sunday, September 8

फड़मुंशियों, प्रबंधकों और संग्राहकों को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के दिए निर्देश

बीजापुर। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला वनोपज सहकारी यूनियन बीजापुर के समस्त प्रबंधक व फड़मुशियों की समीक्षा बैठक ली गई।

श्री संदीप बलगा उप निदेशक इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर द्वारा जिला यूनियन बीजापुर अंतर्गत तेन्दूपत्ता का लक्ष्य संग्रहित मात्रा व बोराभर्ती के संबंध में जानकारी दी गई एवं बोराभर्ती तथा परिवहन के कार्य को समयसीमा के अंदर सुनियोजित ढंग से करने हेतु निर्देशित किया गया।

कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा सभी प्रबंधकों एवं फड़मुशियों को तेन्दूपत्ता का वनांचल क्षेत्र में महत्व को समझाते हुए सभी फड़ों पर लक्ष्य से अधिक अच्छी गुणवत्ता को तेन्दूपत्ता खरीदने एंव उसका सही ढंग से रिकार्ड संधारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिन संग्राहकों के पास बैंक खाता उपलब्ध नहीं है उन्हें जल्द से जल्द खाता खोलने हेतु मदद करने की समझाईश दी गई।

तेन्दूपत्ता संग्राहकों को तेन्दूपत्ता संग्रहण के अलावा शासन की अन्य योजनाओं शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना एवं बीमा संबंधी जानकारी देते हुए सभी को निर्देशित किया गया कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को मिले ऐसा प्रयास करें एवं योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। इसके पश्चात कलेक्टर श्री पाण्डेय द्वारा जिला यूनियन बीजापुर के 45 लॉटों के अग्रिम नियुक्त क्रेता की कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक ली गई।

उपस्थित क्रेताओं द्वारा संग्राहकों को नगद भुगतान व मौसम के कारण पत्ते खराब होने संबंधी जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने बताया कि नगद भुगतान हेतु शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी।

इस दौरान एसडीएम बीजापुर, श्री जागेश्वर कौशल, उप वनमण्डलाधिकारी एवं प्रभारी उप प्रबंध संचालक श्री प्रकाश कुमार नेताम सहित, श्री एम श्यामसंदर रेड्डी, श्री सीएच नारायण रेड्डी, श्री अमजद खॉ, श्री अताउर रहमान, श्री एमडीनईम हुसैन, श्री एमए रउफ, श्री भीमाराव कोदाती, मोहम्मद एजाज एवं क्रेता व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *