Saturday, September 7

बिलासपुर के इंटर्न ने बीजापुर मे किया ग्राम सभा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

डीएम इंटर्न से ग्राम सभा के साथ स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

बीजापुर 17 जून 2023- कलेक्टर श्री  राजेंद्र कुमार कटारा के  नेतृत्व मे जिला बीजापुर मे छत्तीसगढ़ के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, डीएम इंटर्न द्वारा धनोरा, मद्देड एवं जांगला ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। उक्त ग्राम सभा मे एडीसी कार्यक्रम के प्रोग्राम लीडर श्री मांशु शुक्ला, सूरज मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर  बघेल समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव पंच सहित अन्य पंचायत सदस्य उपस्थित थे। बैठक में महिला स्वास्थ्य समूह की सदस्य आशा कार्यकर्ता व आंगनबाडी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।  ग्राम सभा को सफल बनाने में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी और उन समस्याओं के समाधान के प्रयास किये गये।  ग्रामीणों ने पानी की कमी और उचित स्वच्छता सुविधाओं की आवश्यकता के मुद्दों पर प्रकाश डाला, साथ ही अन्य सुविधाओं जैसे कि स्ट्रीट लाइट, खेल के मैदान और ओवरहेड पानी की टंकी की मरम्मत की मांग की।


सरपंच ने समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शौचालय योजना, एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) और आवास योजनाओं की जानकारी दी।  उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र और जॉब कार्ड की भी जानकारी दी।
ग्राम सभा के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं सहायक नर्स उपस्थित थे।  उन्होंने हीमोग्लोबिन परीक्षण, रक्तचाप जांच, आंखों की जांच और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की।  गांव के बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने स्वास्थ्य शिविर सेवाओं का लाभ उठाया, शिविर से लगभग 100.150 लोग लाभान्वित हुए।  शिविर दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चला।
ग्राम सभा और स्वास्थ्य शिविर को एक साथ आयोजित करने का श्रेय डीएम इंटर्न मौसमी नामदेव, मोहित, टालस्टाय, आकृति, प्रीसकील्ला और समीक्षा पाठक को जाता है। उन्होंने कुल 21 दिन गाँव में बिताए, स्थानीय संस्कृति को समझा, लोगों से बातचीत की और अपने स्तर पर समाधान प्रदान करने के लिए मुद्दों की पहचान की। इन 21 दिनों के भीतर गांव में कई शिविर आयोजित किए गए, जिनमें आत्मरक्षा और मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।
ग्राम सभा के अंत में प्रशिक्षुओं ने ग्रामीणों को रीड अलॉन्ग ऐप और निर्णय ऐप के बारे में जानकारी दी, उन्हें प्रभावी ढंग से उपयोग करने के निर्देश दिए।
ग्राम सभा की बैठक एवं स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों की चिंताओं को दूर करने और उन्हें आवश्यक सेवाएं और जानकारी प्रदान करने मे लाभदायक साबित हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *