Saturday, September 7

नक्सल पीड़ित परिवार का बना सहारा ईटपाल ”रीपा” उत्पादन इकाई में बना रही मिलेट चिक्की

बीजापुर – 10 जून 2023 –  महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीय पार्क कई मायनों में  ग्रामीण जरूरतमंद परिवारों के लिए सहारा बन रहा है। ऐसे ही कहानी है ग्राम पंचायत ईटपाल के ग्रामीण औघौगिक पार्क अंतर्गत आने वाले मिलेट चिक्की उत्पादन इकाई की है। महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क ईटपाल में 24 महिलाएं एवं 4 पुरूष नियमित रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। इन महिलाओं में नक्सल पीड़ित महिलाएं भी है जो अब नियमित रोजगार पाकर बहुत खुश है।

ईटपाल रीपा के इस चिक्की उत्पादन इकाई में प्रतिदिवस 2 टन जिसमें 20 ग्राम के 1 लाख चिक्की का निर्माण कार्य चलता है।  जिला प्रशासन के द्वारा  सहयोग और एक उद्यमी कंपनी के द्वारा संचालित इस इकाई में प्रतिदिन 5 लाख रूपये के मूल्य के चिक्की उत्पादन किया जा रहा है। इस इकाई में इन महिलाओं नियमित रोजगार मिल रहा है। ग्राम पंचायत लंकापल्ली की वंदना बताती है कि वो वर्षों पहले नक्सली घटना के कारण गांव छोड़कर यहां आ गई थी, उनके दो बच्चे हैं। वो इस चिक्की उत्पादन इकाई में नियमित रोजगार पाकर बहुत खुश है।

श्रीमती सुभद्रा ने बताया कि वो और उनके पति इस कार्य में एक जगह रोजगार पाकर बहुत खुश है। वर्षों पहले गांव छोड़कर हम लोग आए थे।  परिवार बड़ा  होने के कारण रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई थी। अब नियमित रोजगार पाकर बहुत खुश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *