Saturday, September 7

68 वें स्थापना दिवस पर रोटरी ने दिवंगत सदस्यों की पत्नियों एवं सिल्वर जुबली, गोल्डन जुबली सदस्यों का सम्मान किया

सभी क्लबों के चार्टर अध्यक्ष भी सम्मानित हुए

रोटरी क्लब रायपुर के 68 वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन वृंदावन हाल सिविल लाइंस रायपुर में दिनांक 24.9.23 को संपन्न हुआ । इस अवसर पर क्लब के गोल्डन जुबली सदस्य स्वरूप चंद जैन व सिल्वर जुबली सदस्य सुभाष साहू , आई बी एस बत्रा , शंभू सरकार , वासुदेव नारंग , कैलाश चंद जैन एवं गोपी चंद खत्री का सम्मान किया गया । अध्यक्ष प्रदीप गोविद शितूत ने इस अवसर पर कहा कि इस गौरवशाली दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन उन सभी रोटेरियनो के प्रति हमारी कृतज्ञता को प्रकट करता है जिनके उत्कृष्ट कार्यों की आधारशिला पर हम आरूढ़ होकर रोटरी को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए कृत संकल्पित है। हम उन दिवंगत रोटेरियनो को भी इस अवसर पर याद करते हैं जिन्होंने आजीवन रोटरी में रहकर सेवाएं प्रदान की है । स्थापना दिवस के अवसर पर ऐसे ही सात स्वर्गवासी रोटरियनो की धर्मपत्नियों का भी सम्मान किया गया जिनमें श्रीमती गोविन्द कौर बत्रा , श्रीमती प्रकाश वोरा , श्रीमती माया सुरजन ,श्रीमती देवमणि परमार , श्रीमती सुरिंदर कौर मिनहास , श्रीमती लता नारंग शामिल थीं । अपने पति के देहांत के इतने वर्षो के पश्चात भी रोटरी क्लब के द्वारा उन्हें स्मरण किया गया इसे लेकर वे भाव विभोर हो गई । यह प्रथम अवसर था जब रोटरी क्लब ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर ऐसे सम्मान समारोह का अयोजन किया । इस मौके पर इनर व्हील क्लब व रायपुर के अन्य रोटरी क्लब – ग्रेटर , ईस्ट , रॉयल , मिलेनियम , नार्थ , कॉस्मोपॉलिटन , वेस्ट , हेरिटेज ,कैपिटल एवं मिड टाउन के संस्थापक अध्यक्ष / उनके वरिष्ठम अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीता लाल ने अपने सुमधुर आवाज और निराले अंदाज में करते हुए कहा कि मेरे पिता इस क्लब के संस्थापक सदस्य रहे हैं तब से मैं रोटरी को जानती हूं अपने इतने लंबे समय के रोटरी के अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकती हूं कि रोटरी में इस प्रकार का आयोजन कभी नहीं देखा । हमारे पुराने रोटरी के साथियों को दुनिया छोड़ कर चले जाने के बाद भी हमारे अध्यक्ष ने उनके परिवार के प्रति जो स्नेह और अपनत्व की भावना दिखाई है ऐसा उदाहरण शायद ही कहीं और मिलेगा । कार्यक्रम प्रभारी आई बी एस बत्रा ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस विशेष अवसर पर मैं इतने विशिष्ठ अतिथियों का आभार प्रकट कर रहा हूं इसके लिए मैं भी अध्यक्ष का आभारी हूं । कार्यक्रम का समापन केक काटकर व मिठाईयां बांटकर किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य शेखर अमीन , भरत डागा , एन सी मोरियानी , चंपालाल साहू , विकास अग्रवाल , योगेश अग्रवाल , समीर रक्षित , दमयंती प्रभा गुप्ता तथा श्रीमती अंजलि शितूत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *