Saturday, September 21

प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित हेतु 31 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

जशपुरनगर 01 अगस्त 2024/जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर के द्वारा प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत 31 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। योजना के अंतर्गत जशपुर जिले के लिए कुल 75 प्रकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार योजना के तहत् चावल पर आधारित उद्योग, बेकरी उद्योग, नमकीन, मिक्चर, मुरमुरा, मुरकू, पोहा, मशाला, अचार, पापड़, बड़ी, बेसन, मैदा, सूजी, तेल, हालर मिल, राईस मिल आदि एवं अन्य सभी प्रकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित की जा सकती है।
      जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर के महाप्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत पात्र स्थायी परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपए अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज का फोटो, पेन कार्ड, बैंक खाते का स्टेटमेंट, राशन कार्ड, मशीनरी कोटेशन के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर में अथवा वेबसाईड www.pmfme.mofpi.gov.in/pmfme में लॉगिन कर आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *