Sunday, September 8

राजनांदगांव : अवैध मदिरा के विक्रय एवं परिवहन को रोकने आबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई

राजनांदगांव 17 मई 2024। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर ने बताया कि जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग की टीम द्वारा मरईभर्री ग्राम बरनारा कला बोरतलाब में नाला किनारे 40 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 180 किलो महुआ लाहन आज्ञात जप्त किया गया। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक श्री उज्जवल कुमार सूत्रधर, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री लालसिंह राजपूत, आबकारी आरक्षक श्री जर्नादन पाण्डेय शामिल थे। इसी तरह आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती नेहा सिंह एवं श्री निजाम शाह ठाकुर, श्री नागेश निषाद, श्री अनिल सिन्हा द्वारा राजस्थानी ढाबा बागनदी में 1 खाली तलाशी का पंचनामा बनाया गया। आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती तुलेश्वरी देवांगन एवं श्री आर्यन ठाकुर द्वारा देशी-विदेशी मदिरा दुकान रेवाडीह का निरीक्षण किया गया। जहां कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया। कलेक्टर ने सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *