Saturday, September 7

राजनांदगांव : ग्रामों एवं ग्राम पंचायतों में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस त्यौहार

– पौधरोपण के लिए स्थलों का किया गया चिन्हांकन
राजनांदगांव 05 जून 2024। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम एवं ग्राम पंचायत में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ त्यौहार के रूप में ग्रामीणों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। व्यापक तौर पर पर्यावरण के प्रति सजगता एवं जागरूकता एक उपलब्धि रही। पर्यावरण के प्रति ग्रामीण सामुदायिक सहभागिता स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न जनकल्याणकारी कार्य किए गए। ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित कर पर्यावरण दिवस पर समुदाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई। जिसमें तालाबों की सफाई की गई। वृक्षारोपण के स्थान का चयन कर पौधरोपण की तैयारी की गई। स्वच्छता समिति के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। ग्राम स्तर पर रैली और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ठोस कचरा प्रबंधन हेतु ग्राम स्तर पर सेग्रीगेशन शेड के माध्यम से पृथक्करण करने के संबंध में चर्चा की गई। पर्यावरण को बचाने एवं गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने हेतु सभी ग्रामीणों द्वारा शपथ ली गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *