Saturday, September 7

रामकुंड लक्ष्मी नारायण मठ में जुटे साधु संत धर्मांतरण, लव जिहाद,मठ मंदिरो के खेत खलिहान को किसान बोनस योजना में शामिल कराने की मांग 24 सितंबर को फिर जुटेंगे संत बिलासपुर में होगा संत महाकुंभ

आज दिनांक 10 जून 2023 को लक्ष्मी नारायण मंदिर रामकुंड मैं अखिल भारतीय संत समिति की एक बैठक संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास जी स्वामी परमात्मानंद जी राकेश जी महाराज श्री महंत राधेश्याम जी महाराज लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत वेद प्रकाश जी महंत सीताराम जी महाराज एवं स्वामी राजेश्वरानंद जी आजीवन निराहार संत गौतमानंद की उपस्थिति में आज बैठक आहूत की गई। जिस बैठक में मठ मंदिरों के रखरखाव हेतु एवं सरकार से मठ मंदिरों की धान खरीदी में बोनस ना देने बाबत चर्चा की गई धर्मांतरण को लेकर चर्चा हुई लव जिहाद ना हो एवं मंदिरों के ऊपर किसी प्रकार की कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तो अखिल भारतीय संत समिति उसका निर्णय लेगी संतो की सुरक्षा के लिए सरकार से मांग रखेगी एवं 24 सितंबर 2023 को बिलासपुर में अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ का महाकुंभ होगा यह प्रस्ताव पारित किया गया इसमें छत्तीसगढ़ के सभी संत एवं पूरे भारत के कुछ संतों का आगमन होगामहंत श्यामसुंदर दास जी राधा मोहन दास जी जयराम दास जी निर्वाणी अखाड़े के नरेश दास जी एवं बहुत संतो की उपस्थिति रही

Saints gathered in Ramkund Lakshmi Narayan Math, demand for conversion, love jihad, inclusion of farms and barns of monasteries and temples in Kisan Bonus Scheme Saints will gather again on September 24, Saint Mahakumbh will be held in Bilaspur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *