Saturday, September 7

वरिष्ठ पत्रकार चंद्र शेखर शर्मा की बात बेबाक – चुनावी चकल्लस

सदियो से राजनीति का गणितीय सूत्र धोखा+ सौदा = राजनीति रहा है जो आज भी प्रासंगिक है । अबकी बार 75 पार का नारा देते भाजपा मुक्त छत्तीसगढ़ का सपना देख रहे कांग्रेसियो के साथ साथ अब नई सहिबो बदलकर रहिबो का नारा देते भाजपाईयों में अपने बीच के विभीषणों को खोजने की होड़ के चलते गद्दार खोजो अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे कांग्रेस बाजी मारती दिख रही । जिला कांग्रेस ने अब तक लगभग एक दर्जन कांग्रेसी नेताओ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है जिसमें पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी व जिला पंचायत सदस्य और राहुल गांधी के करीबी मनरेगा के मजदूर तुकाराम चंद्रवंशी सहित कई कांग्रेसी है हांलाकि जिला अध्यक्ष के आदेश को प्रदेश संगठन ने निरस्त कर दिया है । चुनाव के बाद मतगणना के ठीक पहले की कार्यवाही से जिले की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है । दूसरी ओर भाजपा में सब कुछ ठीक नजर नही आ रहा चर्चा है भाजपा के भी कुछ बड़े नेताओं की कुंडली बनाई जा रही है जिन पर मतगणना के बाद कार्यवाही की गाज गिर सकती है ।
इस विधानसभा चुनाव में मौकापरस्ती के जो हालात बने है वो किसी से छुपे नही है । ठेठरी -खुरमी , चीला- फरहा के बीच हिंदुत्व व भगवा की राजनीति में अबकी बार रिकार्ड तोड़ मौकापरस्ती ने राजनीतिक दलों की हालत खराब कर रखी थी । सुबह की दोस्ती दोपहर को दुश्मनी में बदली जो को देर शाम फिर दोस्ती में बदलती रही , कई तो शाम या रात वाला अपना ठिकाना बताने की स्थिति में नहीं रहे । खैर राजनीति में ये सब चलता रहता है । साम, दाम ,दंड, भेद ,भीतराघात राजनीती का अनिवार्य अंग बना हुआ है । बाज़ार में जिस तरह सामान बिकता वैसे ही राजनीति में पद और आस्था बिकती हैं , आस्था खरीदने और बेचने की अक्ल के साथ खरीदने के लिए सामर्थ्य होना चाहिए । राजनीति का कोई नियम धर्म नहीं होता जीत कैसे भी हो बस हो । राजनीति के गिरते हालात के चलते आजकल लोग नेता शब्द को गाली समझने लगे है । चुनाव परिणाम के लंबे इंतजार के बीच जीत हार की शर्त का बाजार चल ही रहा है कि वाकई में जनता बदलाव के मूड में है या फिर वही अपनी ढपली अपना राग बजेगा ।
और अंत में :-
क्या करेगा , साम दाम दण्ड भेद ,
जब किस्मत के मटके में , हों बड़े बड़े छेद ।
#जय_हो 29 नवंबर 2023 कवर्धा (कवर्धा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *