अंबागढ़ चौकी में स्वच्छ सरोवर महाअभियान के तहत चलाया गया सफाई अभियान…
जिला मोहला मानपुर चौकी के अंतर्गत विकासखंड अ.चौकी में आज दिनांक 14 जून को विकासखंड के समस्त 69 ग्राम पंचायत में 151 तालाब /सरोवर को विशेषकर अमृत सरोवर को जन सहयोग पंच/सरपंच समस्त जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, मेट महिला समूह सीएलएफ युवा मितान के सदस्य एवं जनपद स्तर से एक अधिकारी को नोडल अधिकारी बना कर प्रत्येक तालाब के इनलेट, आउटलेट, वाटर स्टोरेज एरिया, शिलट चेंबर, मेड़ एवं आसपास के क्षेत्र की स्वच्छ सरोवर महाअभियान के तहत साफ सफाई कर वर्षा ऋतु हेतु तैयारी की गई जिसमें विकासखंड अंबागढ़ चौकी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं समस्त मनरेगा स्टाफ के साथ-साथ अन्य विभाग के कर्मचारियों, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों सहित लगभग 5000 से अधिक लोगों ने स्वच्छ सरोवर महाअभियान में भाग लिया....