जगदलपुर के नदी – तालाब घाटों में बिखरी छठ की अनुपम छटा
० सांसद दीपक बैज एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने घाटों पर पहुंचकर व्रतधारी परिवारों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
जगदलपुर। शहर सहित जिले के कस्बों में सूर्यदेव की आराधना के महापर्व छठ की अनुपम छटा बिखरी. बिहार उत्तरप्रदेश मूल के महिला, पुरुषों, बच्चों और युवाओं ने नए परिधानों में सजधज कर सूर्यास्त की बेला में नदी तालाबों के घाटों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अध्र्य अर्पित किया. व्रतधारी महिला और पुरुषों ने पूजा अर्चना कर छठी मैया से आशीर्वाद मांगा. घाटों में खासी रौनक़ रही. मेला जैसा नजारा देखने को मिला. सांसद दीपक बैज, क्षेत्रीय विधायक रेखचंद जैन तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने घाटों पर पहुंचकर सूर्यदेव एवं छठी मैया के उपासकों को बधाई व शुभकामनाएं दी. अंचल में सूर्य उपासना का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. चार दिनों तक चले इस महापर्व की शुरुआत उगते सूर्य को अध्र्य अर्पण से हुई. इसी दिन स...