Friday, July 26

Tag: जगदलपुर: सुराजी ग्राम योजना ने  हीरदई को बनाया आत्मनिर्भर

जगदलपुर: सुराजी ग्राम योजना ने  हीरदई को बनाया आत्मनिर्भर
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर, रायपुर

जगदलपुर: सुराजी ग्राम योजना ने  हीरदई को बनाया आत्मनिर्भर

जगदलपुर, 03 जून 2023/ सुराजी ग्राम योजना ने गांवों में आशाओं के नए द्वार खोले हैं।  तोकापाल विकासखंड के चोंडीमेटा की हीरदई  के चार बच्चे हैं। 6 सदस्यों का यह परिवार हिरदई के पति की आमदनी पार निर्भर था, इसलिए हीरदई भी अपने पति के कंधे से मिलाकर घर खर्च में योगदान देना चाहती थी, किंतु गांव में इसके लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध नहीं था, जिसके कारण उसके मन में निराशा थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू किए गए सुराजी ग्राम योजना ने हीरदई के सपने को साकार करने की राह दिखाई। मुख्यमंत्री द्वारा खेती -बाड़ी को नुकसान पहुंचाने वाले आवारा पशुओं को ठौर उपलध करने के साथ ही किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रारंभ किए गए गोधन न्याय योजना से जुड़ी और गोबर विक्रय, खाद निर्माण, वर्मी विक्रय का कार्य करने लगी। इसके साथ ही वह अंडा उत्पादन का कार्य भी करने लगी। गोधन न्याय योजना के तहत ही...