Saturday, September 7

Tag: टाटामारी में लाखो राशि में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद कच्ची सड़क मार्ग पर गिट्टी डालकर शिकायत में लीपापोती करने का प्रयास जारी

टाटामारी में लाखो राशि में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद कच्ची सड़क मार्ग पर गिट्टी डालकर शिकायत में लीपापोती करने का प्रयास जारी
कोंडागांव, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

टाटामारी में लाखो राशि में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद कच्ची सड़क मार्ग पर गिट्टी डालकर शिकायत में लीपापोती करने का प्रयास जारी

केशकाल – आज 14 दिसंबर सुबह 9.15 बजे दो ट्रक गिट्टी भरकर गोठान टाटामारी - (कृष्णकुंज) से टाटामारी जाने वाले मार्ग पर पंहुचा ! गिट्टी लेकर आये 2 ट्रक  CG08 AH 7811 व CG05 AH 3577 में गिट्टी डम्प उतरवाने का काम करवाया  उल्लेखनीय है कि जिला खनिज न्यास निधि जिला कोंडागांव से कांक्रीट सडक बनाने प्रदत्त धनराशि वन विभाग को दिया गया है । बगैर प्राप्त राशि को काम करवाये धनराशि निकालकर गबन कर लिया गया था । प्रमुख मुख्य वन संरक्षक श्री संजय शुक्ला के केशकाल टाटामारी आगमन पर उन्हे और उसके बाद कलेक्टर जिला कोंडागांव के नाम ज्ञापन केशकाल के कुछ प्रभुद्द्जन द्वारा केशकाल अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के माध्यम से लिखित  शिकायत पत्र प्रदान करके जिला कलेक्टर कार्यालय-कोंडागांव  सेप्रदत्त जिला खनिज न्यास निधि के सदुपयोगिता की जांच कराने का निवेदन करने तथा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा एक जांच समिति गठित कर ...