Saturday, July 27

Tag: डब्ल्यू20 शिखर सम्मेलन: नेतृत्व और प्रबंधन भूमिकाओं में महिलाओं का लाक्षणिक सीमा को तोड़ना

डब्ल्यू20 शिखर सम्मेलन: नेतृत्व और प्रबंधन भूमिकाओं में महिलाओं का लाक्षणिक सीमा को तोड़ना
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश

डब्ल्यू20 शिखर सम्मेलन: नेतृत्व और प्रबंधन भूमिकाओं में महिलाओं का लाक्षणिक सीमा को तोड़ना

महिला सशक्तिकरण की ताकत का जश्न New Delhi (IMNB). तमिलनाडु के महाबलीपुरम में चल रहे महिला 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन 16 जून को 'कॉल टू एक्शन- ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग' पर एक दिलचस्प सत्र के साथ शुरुआत हुई। इसके बाद 'व्यापार और निवेश के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण', और 'एक सक्षम देखभाल अर्थव्यवस्था के लिए सेवाओं और बुनियादी ढांचे में निवेश' पर विस्तृत सत्र संपन्न हुआ। यह शिखर सम्मेलन 'महिला सशक्तिकरण की ताकत का जश्न' विषय पर एक सत्र के साथ समाप्त हुआ।     दिन का पहला सत्र 'कॉल टू एक्शन- ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग' विषय पर नेतृत्व और प्रबंधन भूमिकाओं में महिलाओं के लिए लाक्षणिक सीमा को तोड़ने की दिशा में परिणात्मक कदम उठाने के बारे में था। इस सत्र का संचालन प्रोफेसर डॉ. नीता इनामदार, जीन मोनेट चेयर, हेड-मणिपाल सेंटर फॉर यूरोपियन स्टडीज, एमएएचई, भारत द्वारा किया गया। इस...