प्रकाश छत्तीसगढ़ साकत पनिका समाज के प्रांतीय अध्यक्ष बने वंशधारी सांवरा
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ पनिका समाज द्वारा दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के अग्रसेन भवन में किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ पनिका समाज के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया नवीन प्रांताध्यक्ष पद के जिम्मेदारी के लिए माननीय श्री बंशधारी सांवरा जी को चुना गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री दशरथ साकत जी, प्रांतीय सचिव श्री थानू राम बघेल व प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद पर श्री साधु राम कोठारी जी को सर्वसम्मति से चुने गए हैं। नियुक्ति पश्चात नवनियुक्त छत्तीसगढ़ पनिका समाज के प्रांताध्यक्ष श्री वंशधारी सांवरा जी ने समाज के हित में निरंतर कार्य करने की बात कही। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि पनिका समाज के प्रमुख मांगों को हर स्तर पर पूरा करने के लिए पूरे संगठन के साथ सक्रिय रहेंगे और जहां भी समाज के किसी वर्ग को जरूरत होगी व...