Thursday, October 10

Tag: प्राधिकरण के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।

अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न, प्राधिकरण के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, बिलासपुर

अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न, प्राधिकरण के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।

बिलासपुर दिनांक 17 जून 2023। अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण कार्यालय मुंगेली नाका चैक में प्राधिकरण की बैठक उपाध्यक्ष अभय नारायण राय की अध्यक्षता एवं सदस्य नरेंद्र बोलर, महेश दुबे, आशा पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में पचरीघाट बैराज, शिवघाट बैराज तथा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तट संवर्धन एवं अरपा कैचमंेट एरिया में वन विभाग में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। पचरीघाट एवं शिवघाट बैराज की जानकारी देते हुए खारंग के कार्यपालन अभियंता ने लिखित में बताया कि अभी तक 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका हैं। पचरीघाट बैराज पर 14 स्लैब की ढलाई हो चुकी हैं। 8 गेट लगा दिये गये हैं, बचे हुए गेट एवं स्लैब का कार्य 30 जून तक पूर्ण होने की जानकारी दी गई। शिवघाट बैराज पर 95 प्रतिशत कार्य पूर्णता की ओर हैं, 14 स्लैब की ढलाई हो चुकी हैं, 11 गेट लगा दी गई हैं। बचे 11 गेट एवं 10 स्लैब की ढलाई भी 30 जून तक हो जा...