Saturday, July 27

Tag: बाड़ी विकास योजना से हुए आर्थिक लाभ से एक जोड़ी बैल खरीदा

साग-सब्जी की खेती से महेश्वरी यादव की माली हालत हुई बेहतर, बाड़ी विकास योजना से हुए आर्थिक लाभ से एक जोड़ी बैल खरीदा
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

साग-सब्जी की खेती से महेश्वरी यादव की माली हालत हुई बेहतर, बाड़ी विकास योजना से हुए आर्थिक लाभ से एक जोड़ी बैल खरीदा

रायपुर, 31 मई 2023/छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना के चार घटकों में से एक बाड़ी विकास कार्यक्रम को अपनाकर ग्रामीण किसान अपनी रोजमर्रा की पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के साथ ही अतिरिक्त आय अर्जित करने लगे है। बाड़ी विकास कार्यक्रम के तहत बीते साढ़े चार सालों में राज्य में लगभग 4 लाख व्यक्तिगत बाड़ियां ग्रामीण किसानों के यहां विकसित हुई है, जिसमें साग-सब्जी और फलदार पौधे लगाकर ग्रामीण किसान अपने परिवार का भरण-पोषण करने के साथ-साथ आर्थिक लाभ अर्जित करने में सक्षम हुए है। दुर्ग जिले के ग्राम पोटिया के कृषक श्री महेश्वरी राम यादव बाड़ी विकास योजना के ऐसे ही लाभान्वित सफल कृषक है, जिन्होंने इसके जरिए अपनी परिवार की माली हालत को बेहतर किया है। उन्होंने बताया कि बाड़ी योजना के तहत उनके पास खेती लायक जमीन थी। उद्यानिकी विभाग से व्यावसायिक जानकारी एवं मार्गदर्शन लेकर वे इस जमीन पर सब्जी-भाजी...