Saturday, July 27

Tag: बाहरी संस्कृति के प्रभाव आदिवासी समाज में खत्म हो रही है सहकारिता की भावना : सर्जियस मिंज

बाहरी संस्कृति के प्रभाव आदिवासी समाज में खत्म हो रही है सहकारिता की भावना : सर्जियस मिंज
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

बाहरी संस्कृति के प्रभाव आदिवासी समाज में खत्म हो रही है सहकारिता की भावना : सर्जियस मिंज

    रायपुर, 10 जून 2023। भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी "आज़ादी के 75 वर्ष और जनजातीय पारंपरिक संस्कृति का संरक्षण एवं विघटन की स्थिति" के तीसरे दिन समापन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सर्जियस मिंज ने कहा कि मानव के साथ मानव का संबंध ही संस्कृति है। आज भी आदिवासी समुदाय के लोग सहज, सरल और सहृदय है। उनमें सहकारिता की भावना है जिसके कारण वे किसी भी कार्य को सामूहिक रूप से करते हैं, लेकिन हमारा समाज आज सामूहिकता से व्यक्तिवादिता की ओर बढ़ रहा है। यह बदलाव आदिवासी समुदाय में भी देखने को मिल रहा है। बाहरी संस्कृति के प्रभाव में उनमें सहकारिता की भावना खत्म हो रही है, इसे कैसे बनाए रखे यह एक महत्वपूर्ण चुनौती है। किसी भी समुदाय के ज्ञान को कमतर नहीं आकना चाहिए। आईक्यू अभ्...