Friday, July 26

Tag: भारतीय तटरक्षक बल ने मुंबई के निकट समुद्री यात्रा के दौरान एक चीनी नागरिक को चिकित्‍सा सहायता के लिए सुरक्षित निकाला

खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश, रायपुर

भारतीय तटरक्षक बल ने मुंबई के निकट समुद्री यात्रा के दौरान एक चीनी नागरिक को चिकित्‍सा सहायता के लिए सुरक्षित निकाला

New Delhi (IMNB). भारतीय तटरक्षक बल ने 16-17 अगस्त, 2023  की मध्यरात्रि को मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर अरब सागर में पनामा ध्वज वाले अनुसंधान पोत, एमवी डोंग फैंग कान टैन नंबर 2 से एक चीनी नागरिक को चिकित्‍सा सहायता के लिए सुरक्षित निकाला। मौसम संबंधी चुनौतियों के बीच और अंधेरी रात में उन्‍हें सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया पूरी की गई। मुंबई में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र को यह सूचना मिली कि रिसर्च पोत में सवार चालक दल में शामिल यिन वेइगयांग नाम व्‍यक्ति को दिल का दौरा पड़ा है और उसे तत्काल चिकित्सा सहायता देने की आवश्यकता है। चीन से संयुक्‍त अरब अमीरात जा रहे जहाज के साथ तुरंत संवाद कायम किया गया और आवश्यक टेलीमेडिसिन सलाह प्रदान की गई। उन्‍हें तत्‍काल सुरक्षित निकाले जाने और बाद में चिकित्सा सहायता के लिए सर्वोत्तम संभव विकल्पों पर विचार करते हुए, मरीज को सीजी एएलएच एमके-III द्वा...