Saturday, July 27

Tag: मिसल बंदोबस्त अब मोबाईल पर: रायपुर जिले का ऑनलाइन पोर्टल शुरू

खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

मिसल बंदोबस्त अब मोबाईल पर: रायपुर जिले का ऑनलाइन पोर्टल शुरू

1929-1945 तक के रिकार्ड  ऑनलाइन   हुए, डाउनलोड कर प्रिंट भी लिए जा सकेंगे रायपुर 16 अगस्त 2023/ रायपुर जिले वासियों को अब मिसल बंदोबस्त रिकार्ड एक क्लिक पर मोबाईल पर मिल जाएगा। जिला प्रशासन ने रायपुर जिले का मिसल बंदोबस्त ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया है। इस पोर्टल से अब लोग आसानी से अपने जमीनों का रिकार्ड मोबाईल पर ही देख सकते है और उसे डाउनलोड कर सकेंगे। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने आज यहां बताया कि लोगों को अपनी कई दस्तावेजी जरूरतों के लिए वर्ष 1929-1945 के पुराने मिसल बंदोबस्त रिकार्ड की जरूरत पड़ती है और उन्हें इसके लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते है, परन्तु अब यह रिकार्ड  ऑनलाइन  पोर्टल पर उपलब्ध है। लोग इसे अब अपने मोबाईल पर ही देख और डाउनलोड कर सकते है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि डाउनलोड किए गए दस्तावेज प्रिंट भी लिए जा सकते है। मोबाईल पर ऐसे मिलेंगे मिसल रिकार्ड- मिसल बंदोबस्...