Friday, July 26

Tag: राजेन्द्र अब हर महिने कमा रहा दस हजार रूपये

पहले था बेरोजगार, राजेन्द्र अब हर महिने कमा रहा दस हजार रूपये, मिनीमाता स्वालंबन योजना से खोला जनरल स्टोर, डेढ़ लाख रूपये अनुदान भी मिलेगा
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

पहले था बेरोजगार, राजेन्द्र अब हर महिने कमा रहा दस हजार रूपये, मिनीमाता स्वालंबन योजना से खोला जनरल स्टोर, डेढ़ लाख रूपये अनुदान भी मिलेगा

रायपुर 10 जून 2023/ रायपुर जिले के तिल्दा तहसील के रजिया गांव में रहने वाले राजेन्द्र कुमार कमल सरकारी योजना का लाभ लेकर आगे बढ़ने की एक और मिसाल बन गए है। राजेन्द्र पहले बेरोजगार थे। खेती किसानी के सीजन में मेहनत मजदूरी कर जीवन-यापन करते थे। अनुसूचित जाति के राजेन्द्र ने फिर मिनीमाता स्वालंबन योजना से गांव में छोटा फेंसी स्टोर खोला। अपनी मेहनत के बल पर राजेन्द्र का फेंसी स्टोर चल निकला और इससे हुई कमाई से राजेन्द्र ने बाजू में ही जनरल स्टोर भी शुरू कर लिया। आज राजेन्द्र अपने ही गांव में हर महिने दस हजार रूपये कमा रहा है। इतना ही नहीं राजेन्द्र ने अपने छोटे भाई को भी अपने साथ काम में लगाकर उसकी बेरोजगारी भी दूर कर दी है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित मिनीमाता स्वालंबन योजना ने राजेन्द्र को स्वरोजगार से जोड़कर स्वालंबी बना दिया है। राजेन्द्र बताते है कि छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना से अनुसू...