Friday, July 26

Tag: रोटरी का दो दिवसीय मेगा मेडिकल चेकअप कैंप दानी स्कूल में छात्राओं के सामान्य स्वास्थ परिक्षण

रोटरी का दो दिवसीय मेगा मेडिकल चेकअप कैंप दानी स्कूल में छात्राओं के सामान्य स्वास्थ परिक्षण , बी पी शुगर सहित आंखों की जांच की गई
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर, स्वास्थ-ज्योतिष

रोटरी का दो दिवसीय मेगा मेडिकल चेकअप कैंप दानी स्कूल में छात्राओं के सामान्य स्वास्थ परिक्षण , बी पी शुगर सहित आंखों की जांच की गई

रोटरी क्लब रायपुर के द्वारा दो दिवसीय मेगा मेडिकल चेकअप कैंप दानी स्कूल में श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सेजबहार के सहयोग से आयोजित किया गया ।       सचिव जयंत कुमार थोरात जी ने बताया कि दानी स्कूल की 1003 छात्राओं वाले हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं का जनरल चेकअप व आंखों की दृष्टि की जांच के लिए निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । साथ ही सभी छात्राओं का बी पी और शुगर की भी जांच की गई । जांच शिविर के अध्यक्ष चंपालाल साहू ने बताया कि इस शिविर मे 29 छात्राओं को प्रथम बार पता चला कि उनकी आंखों मे दृष्टि दोष है और उन्हें चश्मा लगाना चाहिए । छै छात्राओं मे कंजक्टिवाइटिस की बीमारी पाई गई । रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार वर्मा , रोटरी क्लब राउरकेला मिडटाउन ने कंजक्टिवाइटिस के इलाज के लिए निशुल्क आई ड्रॉप्स छात्राओं के लिए उपलब्ध कराया गया वहीं शाला मे आपात स्...