Saturday, July 27

Tag: संभागायुक्त  कावरे द्वारा रबी हेतु खाद-बीज एवं गोधन न्याय योजना की की गई समीक्षा

संभागायुक्त  कावरे द्वारा रबी हेतु खाद-बीज एवं गोधन न्याय योजना की की गई समीक्षा
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

संभागायुक्त  कावरे द्वारा रबी हेतु खाद-बीज एवं गोधन न्याय योजना की की गई समीक्षा

दुर्ग 31 अक्टूबर 2022/संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त महादेव कावरे द्वारा 01 नवम्बर से प्रारंभ हो रहे धान खरीदी के संबंध में तैयारी एवं बारदाने की उपलब्धता, संग्रहण केन्द्रो में तैयारी, परिवहन, मिलर्स के पंजीयन, कृषको के पंजीयन, रकबा संशोधन, फसल कटाई प्रयोग, गोधन न्याय योजना में गोबर विक्रेताओं को भुगतान स्व सहायता समूह को लाभांश वितरण, गोठान समितियो के लंबित भुगतान एवं रबी, खादबीज की उपलब्धता भंडारण वितरण के विषय पर समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक कृषि श्री आर.के. राठौर, श्री सी.पी.दीपांकर खाद्य नियंत्रक, श्री आशुतोष डडसेना सहायक पंजीयक सहकारिता, श्रीमती अपेक्षा व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, श्री आकाश राही जिला प्रबंधक मार्कफेड, श्री भौमिक बघेल डीएमओ दुर्ग उपस्थित थे। डीएमओ, दुर्ग द्वारा अवगत कराया गया कि संभाग के कुल 591 उपार्जन केन्द्रो में व...