Saturday, July 27

Tag: सबसे तेज आर्थिक प्रगति करने वाला देश है भारत – केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण

सबसे तेज आर्थिक प्रगति करने वाला देश है भारत – केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण
खास खबर, भोपाल, मध्यप्रदेश

सबसे तेज आर्थिक प्रगति करने वाला देश है भारत – केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण

भोपाल(IMNB). भारत ने वर्ष 1990 के बाद बहुत तीव्र गति से प्रगति की है। वैश्विक मापदण्डों के अनुसार उत्पादन हो रहा है। अमृत काल के अगले 25 वर्ष में “फोर-आई”- इन्फ्रा-स्ट्रक्चर, इनवेस्टमेंट, इनोवेशन्स और इनक्लूजिव पर केन्द्रित प्रगति में प्रवासी भारतीय सक्रिय योगदान दें। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यह आहवान आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के तीसरे दिन “हार्नेसिंग द पोटेंशियल ऑफ वुमन डायस्पोरा इंटरप्रेन्योर्स टूवर्डस एन इनक्लूजिव एप्रोच टू नेशन बिल्डिंग” सत्र की अध्यक्षता करते हुए किया। उन्होंने कहा कि आप भारतीय संस्कृति और भारत के ब्राण्ड एम्बेसडर हैं, जन-भागीदारी से भारत को उच्च शिखर पर ले जाने में सक्रिय योगदान दें। भारत वर्तमान और अगले साल का सबसे तेज गति से आर्थिक उन्नति करने वाला देश भी है। देश का हर जिला विशिष्ट उत्पाद से समृद्ध है केन्द्रीय वित्त मंत्री...